मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bulldozer Action Chhindwara: दुष्कर्म के आरोपी के घर को बुलडोजर से किया गया जमींदोज, तीन थानों की पुलिस रही तैनात

Bulldozer Action Chhindwara: छिंदवाड़ा। जिले के चांद तहसील मेघादोन में एक दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीज के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप...
03:55 PM Aug 24, 2024 IST | MP First

Bulldozer Action Chhindwara: छिंदवाड़ा। जिले के चांद तहसील मेघादोन में एक दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद नफीज के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिक्षा में लिया।

तीन थानों का पुलिस बल तैनात

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनोज खत्री ने एमपी फर्स्ट से फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला चांद थाना क्षेत्र का है। प्रशासन की तरफ से पुलिस बल मांगा गया था, इसके बाद तीन थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, लोगों की भीड़ हटाने के लिए और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की गई।

न्यायिक अभिरक्षा में है आरोपी

छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि आरोपी पर पहले से भी थाने में 376 का मामला दर्ज है, जिसके चलते आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है। इस मौके पर तहसीलदार एसडीओपी और तीन थानों का पुलिस बल अतिक्रमण स्थल पर मौजूद रहे। एक जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 1000 स्क्वायर फीट में बने मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे धराशाई किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही। इस कार्रवाई से सीधा लोगों को संदेश दिया गया कि इस प्रकार की हरकतें करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Panna Crime News: युवती का अपहरण कर डेढ़ साल तक किया रेप, फिर दूसरे को बेचा

Tags :
Bulldozer Action ChhindwaraChhindwara newsCrime NewsHouse demolished with bulldozerMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article