Bunty Sahu MP: पीएम मोदी को मिले छिंदवाड़ा सांसद, लाडली बहनों द्वारा बनाए मिलेट्स बिस्किट किए भेंट
Bunty Sahu MP: छिंदवाड़ा। दिल्ली दौरे के दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की गई। इस मुलाकात के दौरान छिंदवाड़ा के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से छिंदवाड़ा के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना छिंदवाड़ा नरसिंहपुर सागर तक रेलवे लाइन बिछाने की मांग को लेकर चर्चा की गई।
सासंद ने प्रधानमंत्री को भेंट किए लाडली बहनों द्वारा बनाए गए उपहार
अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू (Bunty Sahu MP) ने उन्हें तामिया- पातालकोट की बहनों द्वारा पलाश के फूल से बनाया हुआ गुलाल और महुआ के लड्डू भेंट किए। इसके अलावा स्वास्थ्य सहायता समूह की लाडली बहनों के हाथों से बने हुए मिलेट्स के बिस्किट भी मुलाकात के दौरान दिए। हाल ही बने नए जिले पांढुरना की तहसील सौसर में बुनकरों के द्वारा बनाए हुए अंग वस्त्र भी भेंट दिए।
क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हुई पीएम मोदी से चर्चा
छिंदवाड़ा सांसद कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह यह औपचारिक भेंट थी। पीएम से चर्चा के दौरान सासंद साहू (Bunty Sahu MP) ने उन्हें क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी और आगे के लिए विस्तृत चर्चा की। दिल्ली में हुई इस मुलाकात का प्रेस नोट,छिंदवाड़ा सांसद कार्यालय से जारी कर जानकारी दी गई
(छिंदवाड़ा से नागेन्द्र सिंह शक्रवार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान
MP Consumer Court: जोमैटो द्वारा वेज की जगह नॉनवेज बर्गर भेजना पड़ा महंगा, अब देने होंगे इतने पैसे