मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur SBI ATM में लगी भीषण आग, एटीएम जलकर राख!

Burhanpur ATM Fire News बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एटीएम में आग की लपटें देख राहगीरों...
08:32 AM Sep 09, 2024 IST | MP First

Burhanpur ATM Fire News बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। एटीएम में आग की लपटें देख राहगीरों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शिकारपुरा पुलिस को दी। कड़ी  मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

बुरहानपुर में एसबीआई एटीएम में लगी भीषण आग

SBI ATM में आग लगना की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना नगर निगम के दमकल विभाग को दी। फायर ब्रगेड की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और  कड़ी मशक्कत के बाद आग (Burhanpur ATM Fire News) पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

ATM जलकर राख!

फिलहाल, एटीएम में रखी नकदी (SBI ATM in Burhanpur) जली या नहीं जली और जली इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन, आग लगने से एटीएम जलकर राख हो गया है। वहीं,आग (Burhanpur Fire Incident) कैसे लगी अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक तौर पर लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एटीएम में आग लगी।

मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद

वहीं, सुरक्षा की दृष्टि को मौके पर एक पुलिस अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है ताकि शरारती तत्व कोई व्यवधान उत्पन्न न करें। वहीं, बैंक अधिकारियों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

ये भी पढ़ें: Three Girls Died: भंडारे में गईं तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

ये भी पढ़ें: Ganpati Idol Fell Down: अचानक गिरी गणपति "खल्लासीपुरा के राजा" की मूर्ति, भीड़ हुई आउट ऑफ कंट्रोल

Tags :
Burhanpur ATM Fire NewsBurhanpur Fire IncidentBurhanpur Fire NewsBurhanpur NewsBurhanpur news in hindiFire Broke Out in BurhanpurFire Incident in SBI ATMmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest Hindi NewsMP newsSBI ATM in Burhanpur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article