मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Banana Farmers: कृषि मंत्री का पद संभालते ही मामा शिवराज से जागी आस, केला किसानों ने लगाई ये गुहार

Burhanpur Banana Farmers: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक 23 हजार हेक्टयर से अधिक रकबे में किसान केले का उत्पादन करते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से मौसम की बेरुखी देखने को मिल रही है। यहां तेज...
10:06 PM Jun 23, 2024 IST | Yashodan Sharma

Burhanpur Banana Farmers: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक 23 हजार हेक्टयर से अधिक रकबे में किसान केले का उत्पादन करते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से मौसम की बेरुखी देखने को मिल रही है। यहां तेज आंधी जैसी प्राकृतिक आपदा की चपेट में किसानों की करोडों रुपए की खड़ी केले की फसल तबाह हो रही है।

कानून के अनुसार केला किसानों को जो नुकसानी दी जाती थी वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर मिलती थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका परीक्षण करवाया और अब इन किसानों को दो लाख रुपए प्रति हेक्टयर के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है।

किसानों में जागी नई उम्मीद

शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर बुरहानपुर(Burhanpur Banana Farmers) के केला उत्पादक किसानों में एक नई उम्मीद बंधी है। उन्हें आस है कि पडोसी राज्य महाराष्ट्र की तर्ज पर मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ मिलेगा। इससे वह प्राकृतिक आपदा से होने वाली केला फसल नुकसानी की शत प्रतिशत भरपाई कर सकेंगे।

किसानों की मांग पर स्थानीय विधायक व सांसद को भी उम्मीद है कि शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री बनने से क्षेत्र के केला उत्पादक किसानों को फायदा पहुंचेगा।

करोड़ों का हो रहा नुकसान

महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर (Burhanpur Banana Farmers) जिला एमपी का एकमात्र ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक केला उत्पादन किया जाता है। इस साल जिले में 23 हजार हेक्टयर से अधिक रकबे में केला लगाया गया है।

प्रदेश में एकमात्र केले की मंडी भी बुरहानपुर (Burhanpur Banana Farmers) में है, लेकिन पिछले कुछ सालों से मौसम की बेरुखी और बेमौसम होने वाली तेज हवा-आंधी की चपेट में किसानों की खड़ी केला फसल आ रही है, जिससे किसानों का करोडों रुपए का नुकसान हो रहा है।

65 करोड़ मुआवजा राशी की थी मंजूर

राजस्व विभाग के नियमों में पहले केले की फसल की नुकसान की जो राशी थी वह बहुत ही कम थी, लेकिन प्रदेश में सीएम रहे शिवराज सिंह  चौहान ने किसानों (Burhanpur Banana Farmers) का दर्द समझा और आज केला फसल नुकसानी पर 2 लाख रुपए प्रति हेक्टयर मुआवजा दिया जाता है। हाल ही में जिले में 70 गांव से अधिक केला किसानों की खड़ी फसल तबाह हुई, जिसकी राज्य शासन ने 65 करोड़ मुआवजा राशी मंजूर की है।

किसानों के अनुसार अभी भी जो मुआवजा राशी दी जा रही है वह नाकाफी है। बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों (Burhanpur Banana Farmers) में शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने पर अब यह उम्मीद जागी है कि महाराष्ट्र के तर्ज पर बुरहानपुर जिले में केला फसल पर मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ मिलेगा।

विपक्ष की क्या है राय

विपक्षी दल कांग्रेस ने भी किसानों की मांग को पूरी तरह जायज ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर के केले के किसान (Burhanpur Banana Farmers) की समस्या को अच्छी तरह समझते हैं। कांग्रेस भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह ही मांग करेगी कि बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों के लिए महाराष्ट्र की तर्ज पर मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू करें और बुरहानपुर जिले में केला अनुसंधान केंद्र की शुरूआत कराए।

सांसद ने जताया विश्वास

उधर, बुरहानपुर की स्थानीय विधायक व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Burhanpur Banana Farmers) के मंत्रीमंडल में सहयोगी रहीं अर्चना चिटनीस ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने ही केला किसानों को अधिकतम मुआवजा दिया। उन्होंने उम्मीद जताई पूर्व सीएम शिवराज का केंद्र में कृषि मंत्री बनने का लाभ एमपी के साथ-साथ बुरहानपुर जिले को भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Kamal Nath Statement: NEET परीक्षा धांधली को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति- कमल नाथ

इसी तरह खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने भी दोहराया। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का केंद्र में कृषि मंत्री बनने का लाभ उनके क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। साथ ही महाराष्ट्र की तर्ज पर बुरहानपुर के केला उत्पादक किसान के लिए भी मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: CM मोहन यादव ने अपनी कोर टीम को बांटे विभाग, इन अधिकारियों को मिलीं बड़ी जिम्मेदारियां

Tags :
Burhanpur Banana FarmersBurhanpur NewsMadhya Pradesh NewsMP newsShivraj MamaShivraj Singh ChauhanUnion Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article