Burhanpur Crime News: बीयर नहीं देने पर RPF के जवान ने युवक को पीटा, शिकायत पर अधिकारी ने दी सफाई
Burhanpur Crime News: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के एक आरक्षक द्वारा एक हॉकर युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने युवक से बियर की डिमांड की थी, डिमांड पूरी नहीं होने से गुस्साए आरक्षक ने स्टेशन के बाहर ही युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। युवक ने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत (Burhanpur Crime News) भी दी है।
यह है पूरा मामला
जिले के रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में छोटा मोटा धंधा करने वाले हॉकर युवक राजेश बंसोड़ ने आरपीएफ जवान राहुल यादव पर निर्वस्त्र कर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि आरक्षक राहुल यादव ने उससे बियर की डिमांड की थी। जब पीड़ित उसकी डिमांड पूरी नही कर पाया तो आरक्षक ने स्टेशन के बाहर दौड़ा-दौड़ाकर हॉकर युवक की बेहरमी से पिटाई की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरपीएफ जवान ने पिटाई बंद की।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ही पीड़ित युवक को नग्न अवस्था में देख तौलिया दिया। इसके बाद पीडित युवक शिकायत करने जीआरपी थाना पहुंचा। थाने में युवक ने आरक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जीआरपी थाना पुलिस ने शिकायत के बाद युवक का मेडिकल कराया एवं उसे आरोपी आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
आरपीएफ आरक्षकों पर लगाया अनावश्यक डिमांड करने का आरोप
घटना लालबाग थाना क्षेत्र में होने के कारण मामला लालबाग थाने को हैंड ओवर कर दिया गया है। लालबाग थाना पुलिस ने मामले (Burhanpur Crime News) की जांच शुरु कर दी है। युवक ने अपनी शिकायत में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। आरपीएफ जवानों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन आरपीएफ पुलिस के जवान दबंगई दिखाते हैं, वेंडरों से अनावश्यक रूप से डिमांड करते हैं।
जिम्मेदार अधिकारियों ने दी सफाई
जो लोग डिमांड पूरी नहीं कर पाते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती हैं। परन्तु जिम्मेदार अधिकारी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें बचा लेते हैं, इससे उनके हौसले बुलन्द हो गए हैं। इस पूरे मामले पर आरपीएफ प्रभारी सुधीर शिंदे ने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध वेंडरों पर सख्ती बरती जा रही है। जब हमने सख्ती दिखाई तो आरक्षक पर आरोप लगाया गया है।
थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित युवक ने आरपीएफ आरक्षक राहुल यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर युवक का मेडिकल करवाया गया है और मामला लालबाग थाना क्षेत्र का होने के कारण लालबाग थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। आगे की कार्रवाई लालबाग पुलिस करेंगी।
यह भी पढ़ें: