मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Farmers Fraud: MP First बना किसानों की आवाज, उच्च अधिकारियों तक पहुंची किसानों के साथ फ्रॉड की बात

Burhanpur Farmers Fraud: बुरहानपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़सिंगी, सहित 3 गावों के 29 किसानों के साथ हुई करीब 3 करोड 50 हजार की धोखाधड़ी मामलें को एमपी फर्स्ट ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इस मामले पर जिला प्रशासन...
09:27 PM Jul 25, 2024 IST | MP First

Burhanpur Farmers Fraud: बुरहानपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़सिंगी, सहित 3 गावों के 29 किसानों के साथ हुई करीब 3 करोड 50 हजार की धोखाधड़ी मामलें को एमपी फर्स्ट ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। इस मामले पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए किसानों की शिकायत पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज:

किसानों के साथ हुए इस फ्रॉड में शाहपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 420, 406 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम भी गठित कर उन्हें (Burhanpur Farmers Fraud) जांच में लगा दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज हो गए हैं। वहीं, संभाग आयुक्त ने मंडी बोर्ड भोपाल को मामले की जांच के निर्देश दिए। इस पर मंडी बोर्ड के एमडी ने जांच दल गठित कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP First बना किसानों की आवाज:

इस मामले पर पीड़ित किसानों के वकील राजेंद्र महाजन ने एमपी फर्स्ट न्यूज़ का आभार माना है। उनका कहना है कि एमपी फर्स्ट ने किसानों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाई। आज इसी का परिणाम है कि इस (Burhanpur Farmers Fraud) मामले में तीन तरफा कार्रवाई हुई है। संभाग आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया, मंडी बोर्ड भोपाल ने जांच दल बनाया और पुलिस प्रशासन ने व्यापारी और उसके प्रतिनिधि पर केस दर्ज किया। फिलहाल, देखना होगा कि आरोपी कब पुलिस की गिरफ्त में आते हैं?

यह भी पढ़ें: PM Surya Laxmi Yojana: अब मुफ्त में लगवा सकेंगे सोलर रूफटॉप प्लांट, सरकार करेगी आपकी मदद

यह भी पढ़ें: Conversion in Indore: इंदौर में एक बार से घर वापसी, जानिए हिंदू धर्म अपनाने के बाद क्या बोले रोनाल्डो?

Tags :
Burhanpur Farmers FraudBurhanpur NewsCrime NewsDivisional CommissionerFarmersFraudHindi NewsIndore commissioner DeepakLatest NewsMP newsMP PoliceMP police action

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article