मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Ganesh Utsav: 7 सितंबर को सजेंगे पांडाल, गणपति की पूजा से भक्तिमय होगा जिले का वातावरण

Burhanpur Ganesh Utsav 2024: बुरहानपुर। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर को आ रहा है। इस दिन देश भर में बड़े हर्षोल्लास से विघ्नहर्ता की स्‍थापना की जाएगी। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया...
09:40 AM Aug 31, 2024 IST | MP First

Burhanpur Ganesh Utsav 2024: बुरहानपुर। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर को आ रहा है। इस दिन देश भर में बड़े हर्षोल्लास से विघ्नहर्ता की स्‍थापना की जाएगी। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। दरअसल बुरहानपुर देश में गणेश उत्सव के मामलें में तीसरे स्थान पर है। यहां भक्त बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुंबई और पुणे की तर्ज पर गणेशोत्सव (Burhanpur Ganesh Utsav) मनाते हैं।

मूर्तिकारों ने बनाई हैं सुंदर प्रतिमाएं

गणेश चतुर्थी के दस दिवसीय उत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गणपति के भक्त बड़ी बेसब्री से बप्पा के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस साल मूर्तिकारों ने बेहद ही आकर्षक और भव्य प्रतिमाएं बनाई हैं, जो न केवल गणेश पंडालों की शोभा बढ़ाएंगी, बल्कि भक्तों को अनेकों अच्छे संदेश भी देंगी।

देश के दूसरे राज्यों में भी जाती हैं बुरहानपुर से गणपति की प्रतिमाएं

आपको बता दें कि बुरहानपुर में बनाई गई गणपति प्रतिमाएं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेकों अन्य राज्यों में स्थापित की जाएंगी। मूर्तिकारों के मुताबिक गणेश उत्सव से 6 महीने पहले से ही मूर्तियां बनाने का काम शुरू हो जाता हैं। गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं बुक कराते हैं। प्रतिमाएं तैयार होने पर दूर-दराज शहरों के भक्त प्रतिमाएं अपने साथ लेकर जाते हैं।

लोनी गांव में सजेगी गणपति की 20 फीट से ऊंची प्रतिमा

लोनी गांव के गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी रोशन महाजन ने बताया कि उनके यहां पर इस साल 20 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमा तैयार हो रही है। हमने मुंबई के मशहूर पेंटर को बुलाकर मूर्ति का विशेष श्रृंगार कराया है। विघ्नहर्ता की अगुवाई के लिए पुणे से बैंड आएगा। यह बैंड अपनी धुन से भक्तों का मन मोह लेगा। दस दिनों तक गणेश पांडाल में विभिन्न आयोजन संपन्न होंगे। पूरे 10 दिन भक्त बप्पा की भक्ति में लीन हो जाएंगे। गौरतलब हैं कि पूरे जिले में 700 से ज्यादा सार्वजनिक पंडालो (Burhanpur Ganesh Utsav) में बप्पा विराजेंगे। अलग-अलग इलाकों में 5 से 25 फीट तक की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बनी रहेंगी। गणपति के भजन तथा आरती से पूरा माहौल ही धार्मिक और भक्तिमय हो उठता है।

यह भी पढ़ें:

Who is Pradeep Mishra: चाय बेचने वाला रघु कैसे बन गया देश का नामी कथावाचक प्रदीप मिश्रा?

Sweet dish of Banana केले से बनी "कलाकंद", डायबिटीज के मरीज भी ले सकते है स्वाद

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

Tags :
Burhanpur Ganesh chaturthi utsaveBurhanpur Ganesh UtsavBurhanpur Ganesh Utsav 2024ganesh chaturthiganpati chaturthi 2024Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article