मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बुरहानपुर में कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग, भुसावल से आ रही थी गाड़ी

Burhanpur Goods Train Fire बुरहानपुर:  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भुसावल जंक्शन की ओर से बुरहानपुर आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी में धुआं निकलने की सूचना मिली। मालगाड़ी से...
09:43 AM Oct 14, 2024 IST | MP First

Burhanpur Goods Train Fire बुरहानपुर:  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भुसावल जंक्शन की ओर से बुरहानपुर आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी में धुआं निकलने की सूचना मिली। मालगाड़ी से धुआं निकलने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग (Bhusaval to Burhanpur Train Fire) भी अलर्ट हो गया। इसके बाद रेलवे अधिकारी, आरपीएफ जीआरपी, भुसावल अप आउटर पर पहुंचे।

मालगाड़ी में आग लगने से अधिकारियों में हड़कंप

भुसावल जंक्शन की ओर से कोयले से भरी आ रही मालगाड़ी में धुआं निकलने की सूचना मिली थी। इसके बाद लालबाग रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाया गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंचे। वहीं, अधिकारियों ने एहतियातन के तौर पर नगर निगम के 2 दमकल विभाग के 2 फायर फाइटर को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया गया। मालगाड़ी को आउटर (Burhanpur Goods Train Fire) पर रोक कर अधिकारियों ने धुआं निकलने वाले वेगन की जांच की और फिर उस वैगन को अलग कर आग बुझाया गया।

2 घंटे बाद मालगाड़ी रवाना

स्टेशन स्थित यार्ड में करीब 2 घंटे तक मालगाड़ी को रोककर (Burhanpur Goods Train Fire) अधिकारियों ने बारीकी से जांच पड़ताल की। दमकल कर्मियों ने धुंआ निकलने वाले वैगन पर फायर ब्रिगेड से पानी छिड़का। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी को 2 घंटे बाद रवाना किया।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

वहीं, रेलवे स्टेशन के मैनेजर विनय मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, मालगाड़ी में धुआं उठने की शिकायत आई थी। हमने फौरन स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी को रोक लिया। इसके बाद नगर निगम के 2 फायर फाइटर के मदद से वैगन पर पानी डालकर धुआं बुझाया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को सुरक्षित रवाना किया गया। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी, सहित रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पूरी जांच पड़ताल की गई। सुरक्षा व्यवस्था की तस्दीक होने पर मालगाड़ी गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दी गई।"

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

जीआरपी के थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा ने कहा, "वैगन से धुआं निकलता देख पहले मालगाड़ी को दुस्खेड़ा स्टेशन पर रोका गया था। यहां पर पानी डालने के बाद भी धुआं निकलना बंद नहीं हुआ तो इसकी सूचना बुरहानपुर स्टेशन को देकर गाड़ी को रोका गया। करीब 2 घंटे तक यार्ड में ही मालगाड़ी खड़ी रही। यहां पानी डालने के बाद धुंआ निकलना बंद हुआ तो सामान्य की तरह मालगाड़ी को रवाना किया गया।"

ये भी पढ़ें: Betul News: नाली में बहा मासूम, 2 घंटे चला रेस्क्यू फिर भी नहीं बच सकी जान

ये भी पढ़ें: ASI Drunk Poison: कोलारस थाने में ASI ने पिया जहर, टीआई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Tags :
Bhusaval to BurhanpurBhusaval to Burhanpur trainBhusaval to Burhanpur Train FireBurhanpur Goods TrainBurhanpur Goods Train Fireburhanpur latest newsburhanpur railway stationBurhanpur Train Fireबुरहानपुरबुरहानपुर रेलवे स्टेशनमागलगाड़ी में आगमालगाड़ी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article