Burhanpur Hospital Blanket: खबर के असर से सीएमएचओ ने लिया एक्शन, अस्पताल में पलंग से मुक्त कराए सिले कंबल
Burhanpur Hospital Blanket: बुरहानपुर। जिले के सरकारी अस्पताल में एमपी फर्स्ट न्यूज़ की ख़बर का असर देखने को मिला। दरअसल, बीते दिनों एमपी फर्स्ट ने अस्पताल प्रबंधन को सता रहा कंबल चोरी का डर, कारनामे से हो रही जगहंसाई! शीर्षक से ख़बर को प्रमुखता से दिखाया था। इस खबर के दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। CMHO डॉक्टर राजेश सिसोदिया ने मामलें को गंभीरता से लिया। उन्होंने मरीजों के हित में फैसला लेते हुए अस्पताल पलंगों पर सिले गए कंबलों को खुलवा दिया।
सीएमएचओ ने लिया एक्शन
पलंग से सिले हुए कंबलों को मरीजों के हितों को देखते हुए खुला दिया गया। सीएमएचओ के इस एक्शन से अब मरीजों को ठंड में कंबल का भरपूर फायदा मिल रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों ने मीडिया का आभार प्रकट किया। बता दें कि रावेर रोड स्थित स्व.नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल में अस्पताल प्रशासन ने कंबलों की चोरी होने का हवाला देते हुए कंबलों को पलंगों से सुई धागे से सिलकर बांध दिया था। यह हालत अस्पताल के पूरे वार्ड में थे। इससे मरीजों को खासी परेशानी झेलना पड़ रही थी। जानकारी लगते ही एमपी फर्स्ट ने खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद सीएमएचओ ने इस मामले पर एक्शन लिया।
होने लगी थी परेशानी
अधिकांश मरीज घर से अतिरिक्त कंबल और गर्म कपड़े लाने को मजबूर हो गए थे। जब इस मामले को लेकर खबर दिखाई गई तो अस्पताल प्रशासन ने कंबल खुलवाए। अब मरीजों को परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। बता दें कि आमजन के सरोकार को लेकर ही प्रशासन सुविधाएं मुहैया कराता है। अगर, कुछ लोगों की गलती को सभी के सिर मड़ दिया जाए तो यह कहां का न्याय होगा? फिलहाल, मरीजों ने भी इस परेशानी के बाद राहत की सांस ली और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: Burhanpur Hospital Blanket: अस्पताल प्रबंधन को सता रहा कंबल चोरी का डर, कारनामे से हो रही जगहंसाई!
ये भी पढ़ें: Bhind Curruption News: कृषि विभाग उप संचालक को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, 58 लाख रुपए के गबन का है आरोप