Burhanpur Latest News: पेट दर्द होने पर नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे थे परिजन, जांच रिपोर्ट सुन घर वालों के उड़े होश
Burhanpur Latest News: बुरहानपुर। मध्यप्रदेश से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल में ले गए। महिला डॉक्टर ने जब नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना दी तो परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुरहानपुर जिला अस्पताल में रात को एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने परिजनों के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। डॉक्टर ने जब बालिका की जांच करवाई तो पता चला कि बालिका पांच माह की गर्भवती है। परिजनों ने जब यह सुना तो उनके होश उड़ गए। जिला अस्पताल की पुलिस चौकी ने संबंधित थाने में इसकी सूचना दी। (Burhanpur Latest News)
सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों एवं पीडिता से पूछताछ की। पूछताछ में पीड़िता ने बताया मोहल्ले के ही कुछ युवक उसे डरा-धमकाकर अपने साथ ले गए थे और गलत काम किया। आरोपियों ने पीड़िता को मामले के बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी। इज्जत की खातिर और डर की वजह से पीड़िता चुप रही। (Burhanpur Latest News)
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर गैंगरेप में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 सहित पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान