Burhanpur Local News: तेल पैकेजिंग यूनिट पर प्रशासन का छापा, पटाखा फैक्ट्री के पास ही हो रहा था काम

प्रदेश में बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर दरियापुर गांव स्थित खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को स्थानीय प्रशासन ने छापा मारकर बंद कर दिया।
burhanpur local news  तेल पैकेजिंग यूनिट पर प्रशासन का छापा  पटाखा फैक्ट्री के पास ही हो रहा था काम

Burhanpur Local News: बुरहानपुर। प्रदेश में बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर दरियापुर गांव स्थित खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को स्थानीय प्रशासन ने छापा मारकर बंद कर दिया। कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित खाद्य विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर वहां उपलब्ध तेल के सैंपल भी लिए गए हैं।

छापे के दौरान अधिकारियों को मिली कई अनियमितताएं

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रशासन (Burhanpur Local News) ने खाद्य तेल यूनिट प्रिया इंडस्ट्रीज पर बड़ी कार्रवाई की है। फटाका फैक्ट्री के पास स्थित होने के कारण तेल यूनिट को सील किया गया है। गुरुवार दोपहर को अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, नायाब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान, खाद्य अधिकारी कमलेश डावर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर तेल यूनिट का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों को कुछ अनियमितताएं भी मिलीं।

Burhanpur Local News govt raid

ग्राहक को तेल खरीदने पर बिल भी नहीं दिया

अधिकारियों की टीम को मौके पर एक ग्राहक भी मिला जिसने इस यूनिट से तेल खरीदा लेकिन दुकानदार ने ग्राहक को बिल नही दिया। इस पर अधिकारियों ने खाद्य तेल यूनिट संचालक को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा तेल के सैंपल लिए गए हैं। अधिकारियों के मांगने पर खाद्य तेल यूनिट संचालक मौके पर अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए, जिसके चलते फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

दिवाली से पहले भी बंद किया गया था फैक्ट्री को

प्रशासन को पहले भी इस तेल यूनिट में अनियमितता की शिकायत (Burhanpur Local News) मिली थी। इस पर दीपावली के पहले जिला प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे थे और उन्होंने फैक्ट्री संचालक को तेल यूनिट बंद रखने के निर्देश दिए थे। परंतु प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसके बाद गुरुवार को दर्यापुर रोड़ पर स्थित प्रिया इंडस्ट्रीज तेल पैकेजिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

एसडीएम ने बताया फैक्ट्री सील करने का कारण

अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने बताया कि प्रिया फायर गोदाम के पास ही तेल कारखाना भी संचालित किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। उस पटाखा गोदाम और तेल कारखाने के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए उसे सील कर दिया गया है।

छापे के बाद तेल फैक्ट्री में मचा हड़कंप

अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के दस्तावेज एवं नियमों को देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने तेल कारखाने पर कार्रवाई करते हुए यहां पर होने वाली पैकेजिंग एवं तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिए हैं। जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई (Burhanpur Local News) के बाद तेल व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

Tags :

.