Burhanpur Local News: तेल पैकेजिंग यूनिट पर प्रशासन का छापा, पटाखा फैक्ट्री के पास ही हो रहा था काम
Burhanpur Local News: बुरहानपुर। प्रदेश में बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर दरियापुर गांव स्थित खाद्य तेल पैकेजिंग यूनिट को स्थानीय प्रशासन ने छापा मारकर बंद कर दिया। कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित खाद्य विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर वहां उपलब्ध तेल के सैंपल भी लिए गए हैं।
छापे के दौरान अधिकारियों को मिली कई अनियमितताएं
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनियमितता पाए जाने पर जिला प्रशासन (Burhanpur Local News) ने खाद्य तेल यूनिट प्रिया इंडस्ट्रीज पर बड़ी कार्रवाई की है। फटाका फैक्ट्री के पास स्थित होने के कारण तेल यूनिट को सील किया गया है। गुरुवार दोपहर को अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक, नायाब तहसीलदार राजेंद्र सिंह चौहान, खाद्य अधिकारी कमलेश डावर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर तेल यूनिट का निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों को कुछ अनियमितताएं भी मिलीं।
ग्राहक को तेल खरीदने पर बिल भी नहीं दिया
अधिकारियों की टीम को मौके पर एक ग्राहक भी मिला जिसने इस यूनिट से तेल खरीदा लेकिन दुकानदार ने ग्राहक को बिल नही दिया। इस पर अधिकारियों ने खाद्य तेल यूनिट संचालक को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा तेल के सैंपल लिए गए हैं। अधिकारियों के मांगने पर खाद्य तेल यूनिट संचालक मौके पर अधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए, जिसके चलते फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
दिवाली से पहले भी बंद किया गया था फैक्ट्री को
प्रशासन को पहले भी इस तेल यूनिट में अनियमितता की शिकायत (Burhanpur Local News) मिली थी। इस पर दीपावली के पहले जिला प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंचे थे और उन्होंने फैक्ट्री संचालक को तेल यूनिट बंद रखने के निर्देश दिए थे। परंतु प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसके बाद गुरुवार को दर्यापुर रोड़ पर स्थित प्रिया इंडस्ट्रीज तेल पैकेजिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
एसडीएम ने बताया फैक्ट्री सील करने का कारण
अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने बताया कि प्रिया फायर गोदाम के पास ही तेल कारखाना भी संचालित किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। उस पटाखा गोदाम और तेल कारखाने के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए उसे सील कर दिया गया है।
छापे के बाद तेल फैक्ट्री में मचा हड़कंप
अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के दस्तावेज एवं नियमों को देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने तेल कारखाने पर कार्रवाई करते हुए यहां पर होने वाली पैकेजिंग एवं तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिए हैं। जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई (Burhanpur Local News) के बाद तेल व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: