मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur News: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का मासूम

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यामतपुरा वार्ड में 12 साल का बच्चा बिजली के हाईटेंशन लाइन से झुलस गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
10:04 PM Jan 13, 2025 IST | Pushpendra

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यामतपुरा वार्ड में 12 साल का बच्चा बिजली के हाईटेंशन लाइन से झुलस गया। सोमवार शाम 5 बजे बच्चा पतंगबाजी के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वह बिजली के तारों से चिपक गया, इससे वह बुरी तरह जख्मी हुआ। जैसे ही स्थानीय लोगों को बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी तो मौके पर भारी संख्या में लोग दौड़ पड़े। लोगों ने कड़ी मशक्कत से बच्चें को हाईटेंशन तारों के तेज प्रभाव से छुड़ाया। इसके बाद परिजनों ने बच्चे को बोरले अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्चे की हालत खराब

यहां सर्जन डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को प्राथमिक ट्रीटमेंट दिया। इससे बच्चे की जान बचाने में सफलता तो मिली लेकिन अभी स्थिति करीब 36 घंटे बाद स्पष्ट हो पाएगी। इस मामलें में स्थानीय पूर्व पार्षद ने बिजली विभाग (Burhanpur News) के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उनके मुताबिक न्यामतपुरा वार्ड में कई जगहों पर बिजली के खंभों पर तार लटक रहे हैं। यह खुले तार लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं लेकिन इस पर बिजली विभाग का कोई ध्यान नहीं है। उनका आरोप है कि खुले तारों के कारण बड़ा हादसा हुआ। यदि समय रहते स्थानीय लोग तत्परता नहीं दिखाते तो बच्चे की जान जा सकती थी।

लोगों का फूट पड़ गुस्सा

अब पूर्व पार्षद अब्दुल रईस फ्रूटवाला ने कहा कि बिजली विभाग को खुले तारों को पाइप से सुरक्षित करना चाहिए। ताकि लोगों को खुले तारों के खतरे से छुटकारा मिल जाए। वहीं, बोरले हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध बोरले ने बताया कि फिलहाल बच्चे का प्राथमिक ट्रीटमेंट किया है। प्रारंभिक रूप से बच्चें की जान बच चुकी है। लेकिन स्थिति 36 घंटे तक चिंताजनक है। अधिकांश मामलों में 36 घंटे बाद स्थिति स्पष्ट हो पाती है।

(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP में 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मणों को मिलेगा 1 लाख इनाम, परशुराम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

MP हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस और न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की होती है कोशिश

Tags :
Borle hospitalBurhanpur NewsBurhanpur news in hindichild got electric shockcondition criticalElectricity DepartmentHigh tension lineMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article