Burhanpur News: बेटी के जन्म पर परिवार में जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़ों से किया बेटी का स्वागत
Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के नेपानगर तहसील क्षेत्र के बुधवारा मार्केट निवासी चौकसे परिवार ने हाल ही में जन्मी दूसरी बेटी के गृह प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाया। चौकसे परिवार ने समाज में बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है। चौकसे परिवार के छोटे बेटे विजय चौकसे के घर मे बिटिया ने जन्म लिया। बेटी के जन्म से परिवार में खुशियां दोगुनी हो गईं। उन्होंने बेटी को बड़े ही धूमधाम से घर में प्रवेश कराया। इसके लिए पहले घर-आंगन को फूलों से सजाया और फिर ढोल-ताशों से बेटी की अगुवाई की गई। इस दृश्य को देखकर लोगों ने इस पहल की सराहना की है।
ढोल-नगाड़ों से बेटी का स्वागत
कहते हैं बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं। इस कहावत को चौकसे परिवार ने वाकई सच कर दिखाया है। जानकारी के मुताबिक, विजय चौकसे के यहां दूसरी बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद उन्होंने बेटी का गृह प्रवेश आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ करने का निर्णय लिया। परिवार के सदस्यों ने गृह प्रवेश को यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं। जच्च- बच्चा को मायके से फूलों से सजी गाड़ी में लाया गया। नगर में प्रवेश होते ही ढोल-नगाड़ों से स्वागत हुआ। घर आंगन में रंगोली डालकर डेकोरेट किया गया। तिलक लगाकर बेटी का गृह प्रवेश हुआ। यह नजारा देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। चौकसे परिवार के इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की है।
पहली बेटी पर भी हुआ था जश्न
बता दें कि केंद्र व प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना से प्रेरित होकर नेपानगर (Burhanpur News) के चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म पर खुशियां मनाईं। बेटी का परिवार में भव्य स्वागत करके जश्न मनाया गया। विजय चौकसे के घर इससे पहले भी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था। अब दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी के जन्म उपरांत भी जश्न का माहौल बन गया। परिवार में खुशियों का माहौल है।
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस