Burhanpur News: ब्राह्मण समाज की 200 महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम संपन्न, एक-दूसरे को बांटे गिफ्ट
Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले के गणपति थाना परिसर के सामने स्थित श्री परशुराम मंगल भवन में श्री कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया। दरअसल, यह कार्यक्रम पत्नियों ने पतियों के लंबी उम्र की कामना के लिए किया। यहां महिलाओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर 200 महिलाओं को सुहाग सामग्री उपहार स्वरूप वितरित की। कार्यक्रम करीब 4 घंटे तक चला। इस बीच बच्चों ने सुंदर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगो का मन मोह लिया।
शानदार तरीके से हुआ कार्यक्रम
ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता संजय दुबे ने बताया कि हर साल यहां भव्य रूप से हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम (Burhanpur News) किया जाता है, जिसमें समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस बार यह कार्यक्रम समाज के नए परशुराम मांगलिक भवन में किया गया। इस मौके पर डॉ. अनुपमा दीक्षित, नूतन दुबे, रश्मि तिवारी, नेहा तिवारी, श्रुति मिश्रा, अनिता मिश्रा ने सुहाग की कामना करते हुए उपहार बांटे गए हैं।
समाज को मिलती है गति
बुरहानपुर नगर निगम की पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खुशी होती है जब ब्राह्मण समाज के इतने बड़े और भव्य परशुराम कॉम्प्लेक्स और मंगल भवन के निर्माण को देखकर। ब्राह्मण समाज से अन्य समाज को प्रेरणा लेना चाहिए। बेहद कम समय मे भव्य भवन तैयार किया गया है। यह शादी ब्याह के कार्यक्रम में मददगार साबित होगा। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी ने कहा जिस समाज मे महिलाओं को बराबरी का स्थान मिलता है, वह प्रगति अवश्य करता है।
हमें गर्व है कि समाज विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, जो आकर्षण का केंद्र बन गई, प्रस्तुति से बच्चों ने श्रोताओं का मन मोह लिया, इस मौके प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, प्रफुल तिवारी, कैलाश तिवारी, सत्येंद्र मिश्रा, प्रदीप तिवारी, सुनील अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।
(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: