Burhanpur News: बुरहानपुर में एमपी फर्स्ट की खबर का दिखा बड़ा असर, जनता की मदद के लिए आगे आया प्रशासन

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में एक बार फिर एमपी फर्स्ट की खबर का बड़ा असर देखने को मिला। दरअसल, एमपी फर्स्ट ने 18 जुलाई को बुरहानपुर (Burhanpur News) के मालवीर ग्राम पंचायत के फालिया गांव की एक खबर प्रसारित की थी।...
burhanpur news  बुरहानपुर में एमपी फर्स्ट की खबर का दिखा बड़ा असर  जनता की मदद के लिए आगे आया प्रशासन

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में एक बार फिर एमपी फर्स्ट की खबर का बड़ा असर देखने को मिला। दरअसल, एमपी फर्स्ट ने 18 जुलाई को बुरहानपुर (Burhanpur News) के मालवीर ग्राम पंचायत के फालिया गांव की एक खबर प्रसारित की थी। जिसका शीर्षक था "गांव में सड़क नहीं, कपड़े की झोली में बिठा अस्पताल पहुंचाया मरीज, ग्रामीण बोले- कब बदलेगी तकदीर ?" इस खबर में हमने गांव में सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को होने वाली समस्या के बारे में खुलकर बताया था। हमारी खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन जनता की सुध लेने के लिए आया है। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।

क्या है फाल्या गांव की समस्या?

एक ओर भारत आज तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर मालवीर ग्राम पंचायत का फालिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। इस गांव में आज भी पक्की सड़क तक नहीं है। यहां के लोगों को आज भी अपने दैनिक कार्यों के लिए उबड़-खाबड़ और कीचड़ से सने रास्तों को पार करके आना-जाना पड़ता है।

बीमार को कंधों पर लादकर ले जाना पड़ता है अस्पताल:

इस गांव के हालात इतने बुरे हैं कि बीमार होने पर किसी व्यक्ति को कंधे पर लादकर अस्पताल (Burhanpur News) तक ले जाना पड़ता है। कई बार गंभीर रूप से बीमारों को कपड़े की झोली में लिटाकर गांव से होते हुए अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। मानवता तो वहां दम तोड़ देती है जब गर्भवती महिलाओं तक को इस प्रकार कपड़े की झोली में बिठाकर अस्पताल तक ले जाया जाता है।

एमपी फर्स्ट की खबर का असर:

एमपी फर्स्ट की ओर से फालिया गांव की इन्हीं समस्याओं को उजागर करने के बाद अब प्रशासन ने गांव की सुध ली है। गांव की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। अधिकारियों ने जनपद पंचायत के उप यंत्री एसएल जाधव और पंचायत समन्वयक अधिकारी रविंद्र पाटिल को जांच के लिए मौके पर भेजा। इसके बाद शनिवार को दोनों अधिकारियों ने फालिया आने-जाने वाले मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया है।

अधिकारियों ने लिया समस्याओं का जायजा:

इन दोनों ने साढ़े चार किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से फालिया तक का सफर तय किया। हालांकि, डेढ़ किलोमीटर का रास्ता चलने योग्य नहीं होने के चलते अधिकारी फालिया तक नहीं पहुंच पाए। इस दौरान दोनों अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत मालवीर के सरपंच और सहायक सचिव नगीन तायड़े भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को गांव की समस्याओं को विस्तार से बताया।

उपयंत्री एसएल जाधव ने बताया कि जनपद पंचायत के अधिकारियों ने घावटी फालिया में जांच के लिए भेजा है। हमने जामटी से लेकर घावटी फालिया के रास्ता का बारीकी से निरीक्षण किया है। इस दौरान हमें कच्चे रास्ते से सफर तय करना पड़ा। यहां पूरे साढ़े चार किमी का रास्ता खराब है, इससे आगे डेढ़ किमी का रास्ता तो चलने योग्य भी नहीं है।

गांव में सड़क नहीं होने से निश्चित रूप से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरपंच, सचिव और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया है। हम पंचनामा जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करेंगे इसके बाद आगे की कार्रवाई संबंधित अधिकारी करेंगे।

ग्रामीणों को बंधी उम्मीद:

ग्राम पंचायत मालवीर के सरपंच भूरा मंगा ने कहा कि मीडिया में खबर चलाए जाने के बाद जनपद पंचायत से अधिकारी जांच के लिए पहुंचे हैं। जांच में मामला सही पाया गया है। अधिकारियों ने निरीक्षण कर पंचनामा बनाया है। उम्मीद है कि जल्द ही हमारे गांव की दशा बदल जाएगी। हमारी समस्याओं को उजागर करने के लिए हम मीडिया का भी धन्यवाद देते हैं।

यह भी पढ़ें: Randeep Hooda in Trouble: रणदीप हुड्डा पर बिना सरकारी मंजूरी के कान्हा नेशनल पार्क के नजदीक निर्माण का आरोप, राजस्व अधिकारी ने थमाया नोटिस

Ravi Parmar Video: BJP ने रवि परमार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, कांग्रेस बोली AI से किया निर्मित

Ravi Parmar Video: वायरल वीडियो मामले में रवि परमार का बड़ा बयान, "नर्सिंग घोटाले में पूरी सरकार का हाथ"

Tags :

.