मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur News: मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी तो सांसद हुए नाराज

अधिकारियों पर भड़के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें फटकार लगाई।
07:17 PM Jan 09, 2025 IST | MP First

Burhanpur News: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के जिला संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिले के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अधिकारियों पर आग बबूला हो गए। दरअसल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक में प्रमुख विभागों के अधिकारी नही पहुंचे थे बल्कि उन्होंने उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज दिया। इससे नाराज सांसद को गुस्सा आ गया और उन्होंने कर्मचारियों को बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अधिकारियों की मनमानी के पहले भी सामने आए हैं कई मामले

अधिकारियों द्वारा मीटिंग में इस तरह कर्मचारियों को भेजे जाने पर संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों पर सांसद भड़क उठे। उन्होंने तुरंत अधीनस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर कर दिया। इसके बाद बुरहानपुर (Burhanpur News) कलेक्टर भव्या मित्तल ने संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए। बता दें कि बुरहानपुर जिले में अधिकारियों के मनमानी के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारी अपने पद का रौब झाड़ते हैं।

अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों से नाराज हुए सांसद

अधिकांश जनसुनवाईयों में बड़े अधिकारी नही पहुंच पाते और अपनी जगह अपने अधीनस्थों को भेज देते हैं। इससे सरकार जनसरोकार की मंशा कई बार नाकाम साबित होती है। हालात यह है कि अधिकारी यदि बैठक या जनसुनवाई में भी पहुंचते हैं तो या तो गपशप करते हैं, या फिर मोबाइल में व्यस्त रहते है। कई बार जनप्रतिनिधियों तक इनकी शिकायत पहुंच चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नही होने से अधिकारियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। वह गंभीर मामलों (Burhanpur News) को भी हल्के में लेते हैं। आज इस तरह का नजारा देख सांसद भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें:

MP में लाड़ली बहनों पर सियासी घमासान, कांग्रेस का दावा- 60 से ज्यादा उम्र वाली बहनों का नाम काट रही मोहन सरकार

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

Tags :
burhanpur city newsBurhanpur collector bhavya mittalBurhanpur NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Gyaneshwar PatilMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article