Burhanpur News: 'दिनदहाडे इंग्लिश बोलना सीखे ठेका' वाले पोस्टर से मचा बवाल, कलेक्टर ने दिया एक्शन का निर्देश

Burhanpur News: बुरहानपुर। मार्केटिंग के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं लेकिन बुरहानपुर में तो गजब ही हो गया। यहां पर एक अहाते के पास लगे पोस्टर पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं। जो भी राहगीर यहां से...
burhanpur news   दिनदहाडे इंग्लिश बोलना सीखे ठेका  वाले पोस्टर से मचा बवाल  कलेक्टर ने दिया एक्शन का निर्देश

Burhanpur News: बुरहानपुर। मार्केटिंग के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं लेकिन बुरहानपुर में तो गजब ही हो गया। यहां पर एक अहाते के पास लगे पोस्टर पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं। जो भी राहगीर यहां से गुजरता इस पोस्टर को जरूर पढ़ता है। शराब के ठेके के पास लगे इस पोस्टर पर लिखा है 'दिनदहाडे इंग्लिश बोलना सीखे ठेका'। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां अंग्रेजी स्पीकिंग कोचिंग क्लासेस की जानकारी यहां दी गई हो। अहाते के पास लगे इस पोस्टर ने सबको चौंका दिया है। इस मामले पर अभी तक पुलिस की निगाहें भी नहीं गईं और ना ही किसी ने इसके बारे में पुलिस को बताना सही समझा। लेकिन, इस तरह की हरकतें समाज के लिहाज से बिलकुल भी ठीक नहीं हैं।

अहाते के पास लगा दिया पोस्टर

दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर नाचनखेड़ा फाटे पर एक शराब की दुकान है। दुकान के पास ही एक पोस्टर लगाया गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पोस्टर काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस पोस्टर को देखकर रास्ते से निकलने वाले लोग भी असमंजस में पड़ जाते हैं। खासकर युवा और छात्रों में इसे पढ़कर कन्फ्यूजन हो रहा है। इस पोस्टर (Burhanpur News) पर लिखा है 'दिनदहाडे इंग्लिश बोलना सीखे ठेका'। जो भी मुसाफिर इस रास्ते से गुजर रहे हैं उनकी नजर इस पोस्टर पर जरूर पड़ रही है। इस पर कॉलेज के छात्रों ने बड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामलें पर कलेक्टर भव्या मित्तल से चर्चा की गई तो उन्होंने आबकारी विभाग को पोस्टर हटाने के निर्देश दिए।

दुकान कर्मचारियों ने झाड़ा पल्ला

बता दें कि इस पोस्टर के संबंध में दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस पोस्टर (Burhanpur News) बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में स्थानीय छात्रों में भी नाराजगी बनी हुई है और पोस्टर को हटवाने की बात कही है। साथ ही छात्रों की मांग है कि इस तरह के पोस्टर से लोगों में गलत संदेश जाता है। इस पोस्टर को जल्द से जल्द हटाना चाहिए। लोगों का कहना है कि जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

लोगों में जा रहा गलत संदेश

इस पोस्टर को देखने के बाद यह साफ प्रतीत हो रहा है कि दुकान संचालक ने ग्राहकों को शराब पीने को लेकर आकर्षित करने के लिए इस अजीबो-गरीब पोस्टर को लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है इस पोस्टर से गलत संदेश जा रहा है। इससे यह मैसेज जाता है कि शराब पीने के बाद बेबाक इंग्लिश बोली जा सकती है। इसका सबसे अधिक (Burhanpur News) असर युवाओं और स्टूडेंट्स पर पड़ रहा है। गौरतलब है कि पहली नजर में इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह स्पोकन इंग्लिश कोचिंग का पोस्टर है। लेकिन, हकीकत इससे काफी अलग है। जब मीडिया ने इस पोस्टर की जानकारी जिला कलेक्टर भव्या मित्तल को दी तो उन्होंने तत्काल इस पोस्टर को हटाने व पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिलहाल, देखना होगा कि पुलिस और जिला प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।

ये भी पढ़ें: Minor Girl Kidnapped: ग्वालियर में वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लड़की का अपहरण, सुरक्षा पर सवाल

ये भी पढ़ें: JADU TONA JABALPUR VIDEO: स्मार्ट सिटी में बीच सड़क महिला ने बिखेरे बाल और किया डरावना नृत्य, वायरल हो रहा वीडियो

Tags :

.