Burhanpur News: खजाना ढूंढने के लिए लोगों ने खोद डाला खेत, प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस
Burhanpur News: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम असीरगढ़ गांव में नेशनल हाईवे निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिलने की अफवाह के बाद लोगों ने एक किसान के खेत में गड्ढे खोद दिए। हैं। दरअसल जमीन से मुगलकालीन सिक्के तलाशने के लिए रात के समय लोगों ने खेत में खुदाई की थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उस खेत का निरीक्षण किया है।
खेत में लोगों को खुदाई से रोकने के लिए लगाए गए कैमरे
स्थानीय प्रशासन ने ऐतहितायत बरतते हुए अब इस खेत मे रात के समय पुलिस का पहरा लगा दिया है और उस खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। जिला प्रशासन (Burhanpur News) ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को वहां खुदाई में कोई सिक्का या अन्य सामान मिला है तो वह जिला प्रशासन को जमा करा दे और अब इस खेत में खुदाई करने के लिए मना किया गया है। हालांकि अब तक जांच में यह पता नही चल पाया कि किसी को सिक्के मिले हैं या किसी ने अफवाह फैलाई है।
कडी़ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी की तैनात
अब इस खेत के समीप निंबोला थाना पुलिस ने डायल 100 वाहन का पॉइंट बना दिया है। इस वाहन में ड्राइवर सहित पुलिस के जवानों को तैनात किया है। अब पुलिस के जवान लोगों को खुदाई से रोकने में जुट गए हैं साथ ही पुलिस ने यहां निगरानी रखना शुरू कर दिया है। इसके बाद नेपानगर एसडीएम सहित जिले के अफसरों ने इस मामलें मे जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी लोगों में यह अफवाह (Burhanpur News) तेजी से फैल रही है कि खुदाई मुगलकालीन सिक्के मिल रहे हैं, यद्यपि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
(बुरहानपुर से सोनू सोहले)
यह भी पढ़ें:
Burhanpur News: सिक्के मिलने की अफवाह में ग्रामीणों ने खेत में कर दी खुदाई, प्रशासन बेसुध