मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur News: वन विभाग की सकारात्मक पहल, 7 वन परिक्षेत्रों में लगेंगे ट्रैप कैमरे

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले में वन विभाग ने वन्य प्राणियों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
06:10 PM Dec 15, 2024 IST | MP First

Burhanpur News: बुरहानपुर। जिले में वन विभाग ने वन्य प्राणियों की सटीक जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। बता दें कि मांसाहारी जंगली जानवर बाघ और तेंदुआ सहित अन्य प्रजाति के वन्य प्राणियों की निगरानी और उनकी मूवमेंट के प्रमाण दर्ज करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। बुरहानपुर वन विभाग ने आठ वन परिक्षेत्रों में से सात वन परिक्षेत्रों में कैमरे लगाना शुरू किया।

वन में लग रहे सीसीटीवी कैमरे

इन वन परिक्षेत्रों में 300 जगहों पर 600 कैमरे लगाने का प्लान तैयार किया गया। रविवार को उप मण्डलाधिकारी अजय सागर की मौजूदगी में वन अमले को कैमरे आवंटित किए गए। इस काम में एक एनजीओ वाइल्ड लाइफ कंज़र्वेशन ट्रस्ट (WCT) का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इसकी देखरेख करेंगे। इस दौरान 25 दिनों तक 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि विगत माह नेपानगर वन परिक्षेत्र के दहीनाला के जंगलों में एक बाघ का शव मिला था। वन विभाग को इस बाघ को विसरा जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। इस जांच रिपोर्ट में बाघ की मौत का कारण प्राकृतिक रूप से बताया गया।

वन्य प्राणियों की मूवमेंट पर रहेगी नजर

इसके अलावा नेपानगर सहित अन्य वन परिक्षेत्रों में तेंदुआ, हिरन, लोमड़ी सहित अन्य प्रजाति के वन्य प्राणियों की मूवमेंट देखी जा चुकी है। यही वजह है कि वन विभाग ने इन वन्य प्राणियों की संख्या व प्रजातियों की जानकारी जुटाने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और गांधी सागर अभ्यारण से कैमरे मंगवाए हैं। इन कैमरों की सहायता से वन्य प्राणियों की मूवमेंट्स और उनकी संख्या की गिनती शुरू की जाएगी, ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके। इसके लिए वन विभाग के जमीनी अमले ने 300 लोकेशन को चयनित किया। इन 300 जगहों पर 600 कैमरे लगेंगे। इसके अलावा 24 घंटे वन विभाग अलर्ट मोड पर रहेगा। पहले वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वह सावधानीपूर्वक कैमरे लगा सकें। साथ ही इसकी सतत निगरानी रखी जाए।

यह भी पढ़ें:

MP Mausam News: एमपी में चलेगी शीतलहर, 2 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल

Tags :
Burhanpur NewsBurhanpur news in hindiforest departmentGandhi Sagar SanctuaryMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNepanagar NewsSatpura Tiger ReserveTrap cameras installed in 7 forest areaswild life conservation trustWildlife Monitoringएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article