Burhanpur Police News: बुरहानपुर पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाले खोए हुए मोबाइल

बुरहानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार की साइबर टीम ने गत तीन महीने के भीतर गुम हुए करीबन 10 लाख की कीमत के 62 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
burhanpur police news  बुरहानपुर पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाले खोए हुए मोबाइल

Burhanpur Police News: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार की साइबर टीम ने गत तीन महीने के भीतर गुम हुए करीबन 10 लाख की कीमत के 62 मोबाइलों को ट्रेस कर उन्हें बरामद करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल शुक्रवार को उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। गुम हुए मोबाईल वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।

असली मालिकों को लौटाए जा रहे हैं गुम हुए मोबाइल

बता दें कि बुरहानपुर सायबर सेल ने बीते 3 महीनों के दौरान गुम हुए 62 मोबाइल खोज निकाले हैं। इन मोबाइल की मार्केट कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। इन मोबाइलों में अधिकांश मोबाइल स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हैं। सायबर सेल ने प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की पद्धति को अपनाकर यह सफलता हासिल की है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार (Burhanpur Police News) के नेतृत्व में जिला सायबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता अपनाते हुए गुम मोबाइलों को ट्रेस किया। ट्रेस किए गए इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रकिया चल रही है। इन मोबाइलों में दस हजार कीमत से लेकर चालीस हजार रुपए तक की कीमत वाले महंगे एंड्रॉयड मोबाइल भी शामिल हैं।

Burhanpur Police News in Hindi

ऐसे ढूंढे जाते हैं खोए हुए मोबाइल

साइबर टीम ने लोकल एरिया के साथ-साथ सीमावर्ती जिला खरगोन, धार, आलीराजपुर सहित महाराष्ट्र राज्य से भी स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इस आधुनिक युग में मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके जरिए वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, ऑनलाइन खरीददारी से लेकर ऑनलाइन पेमेंट सहित बैंकिंग संबंधी सभी काम मोबाइल द्वारा किए जाते हैं। मोबाइल गुम होने पर आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ कई परेशानियां भी बढ़ जाती है। यही वजह है कि मोबाइल गुम होने की शिकायतों को पुलिस विभाग (Burhanpur Police News) में गंभीरता से लिया जाता है। इसके बाद सायबर सेल फौरन अलर्ट हो जाती है। सबसे पहले मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगाया जाता है, इसके बाद लगातार फॉलोअप करने उन्हें ट्रेस करने की कार्यवाही की जाती है।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Police News: राजगढ़ में गैर हाजिरी डालने से नाराज हेड कांस्टेबल ने टीआई को दी हत्या की धमकी

Jabalpur Police News: एसपी संपत उपाध्याय का बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच के 22 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, बदमाशों से सांठगांठ के थे आरोप

Khandwa Police News: शादीशुदा युवती को थाना प्रभारी ने दिया ऐसा ऑफर कि SP ने सस्पेंड कर दिया

Tags :

.