मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Police News: पुलिस के जवान ने बचाई घायल युवक की जान, कायम की नई मिसाल

बुरहानपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने एक नई मिसाल कायम करते हुए घायल युवक की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है।
09:01 PM Jan 10, 2025 IST | MP First

Burhanpur Police News: बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस जवान ने एक नई मिसाल कायम करते हुए घायल युवक की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है। ट्रैफिक पुलिस जवान शत्रुदमन सिकरवार की सजगता के चलते सड़क हादसे में घायल युवक को समय पर इलाज मिला जिसके उसकी जान बच गई। दरअसल सिंधी बस्ती चौराहा के समीप अजीद खान पिता मजीद खान नामक युवक मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया था। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते वह बदहवास होकर सड़क पर गिर पड़ा।

सड़क पर पड़े घायल को अपनी मोटरसाइकिल पर पहुंचाया अस्पताल

सड़क पर घायल युवक को पड़े देखकर भी राह चलते लोग उसे नजरअंदाज करके चल दिए। जब इस हादसे की सूचना सिंधी बस्ती चौराहे पर ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक जवान को मिली तो उन्होंने गंभीरता से लिया। तुरंत ही आरक्षक ड्यूटी छोड़कर घायल को बचाने में जुट गए। उन्होंने स्थानीय लोगों की सहायता से अपनी निजी मोटरसाइकिल पर घायल को लेकर अस्पताल पहुंच गए। खुद चिकित्सकों से इलाज करवाया। पुलिस की इस सक्रियता से युवक की जान बच गई तथा अब घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

समय पर इलाज मिलने से बचा युवक का जीवन

पुलिस विभाग (Burhanpur Police News) के पीआरओ धनराज महाजन ने बताया कि सिंधी बस्ती के समीप एक युवक हादसे का शिकार हो गया था जिसके चलते उसको गंभीर चोट पहुंची। हादसे में उसके शरीर पर चोट लगने से रक्तरिसाव शुरू हो गया। युवक को सड़क पर तड़पता देख पुलिस आरक्षक का दिल पसीज गया। आरक्षक ने फौरन घायल को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया है, जिसके चलते युवक का जीवन सुरक्षित हो गया।

यातायात सूबेदार ने की ट्रैफिक जवान की सराहना

इस पूरे मामले में यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने भी ट्रैफिक जवान शत्रुदमन के कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि व्यस्ततम मार्ग सिंधी बस्ती पॉइंट पर ट्रैफिक जवान ड्यूटी दे रहे थे। तभी अचानक एक युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग निकला। इसकी सूचना जवान को मिली एवं वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार न कर खुद की बाइक से घायल को जिला अस्पताल लेकर आए और वह बच गया। पुलिस जवान (Burhanpur Police News) की सजगता से एक युवक की जान बच गई है, यह काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें:

Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते व्यक्ति का काटा हेलमेट न लगाने का चालान

Police Station Temple Case: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पुलिस थानों में मंदिरों को हटाने की मांग करने वाली याचिका खारिज की

Burhanpur Police News: बुरहानपुर पुलिस ने इस तकनीक से ढूंढ निकाले खोए हुए मोबाइल

Tags :
burhanpur city newsBurhanpur NewsBurhanpur Police NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice save youth liveshatrudaman Sikarwarएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article