मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Tehsildar: रीडर ने ली रिश्वत तो तहसीलदार का हुआ तबादला

बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे के रीडर अशोक कुशवाहा को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा है, इसके बाद कई काम पेंडिंग हो गए हैं, अब जिला प्रशासन ने तहसीलदार का प्रभार बदल दिया है।
01:56 PM Dec 04, 2024 IST | MP First

Burhanpur Tehsildar News: बुरहानपुर। जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुरहानपुर के प्रभारी तहसीलदार रामलाल पगारे को हटा दिया है। उन्हें अब खकनार तहसीलदार बनाया गया हैं, उनकी जगह बुरहानपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी खकनार तहसीलदार प्रवीण ओहरिया संभालेंगे, दरअसल बीते दिनों बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे के रीडर अशोक कुशवाहा को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा है, इसके बाद कई काम पेंडिंग हो गए हैं, अब जिला प्रशासन ने तहसीलदार का प्रभार बदल दिया है।

बिना रिश्वत कोई काम नहीं करता था रीडर

सूत्रों के मुताबिक बुरहानपुर तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा है। यहां रीडर अशोक कुशवाहा बिना रिश्वत के नामांतरण, बटवारा सहित अन्य फ़ाइलों को आगे नही बढ़ाता था। जब उसकी डिमांड पूरी होती थी, तब फाइल को आगे बढ़ाया जाता था। यह खुलासा लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद हुआ था। जिस व्यक्ति ने रीडर अशोक कुशवाहा को ट्रैप कराया है। रीडर ने उससे रिश्वत की मांग की थी, लेकिन शिकायतकर्ता ने जागरूक नागरिक होने के नाते इस पीड़ा को आम जनता की पीड़ा समझते हुए रीडर को ट्रैप करा दिया।

रीडर और तहसीलदार के कामों पर रखनी होगी नजर

बुरहानपुर जिले में 4 तहसीलदार हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने तहसीलदार की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार को सौंपी रखी थी। यह कही ना कही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है, या राजनीतिक सरंक्षण की ओर इशारा करता है। बहरहाल अधिवक्ता निखिल खंडेलवाल का कहना है कि प्रशासन को रीडरों और तहसीलदार के कामों की निगरानी रखना चाहिए, ताकि इस प्रकार के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति न हो सके।

यह भी पढ़ें:

Seoni Govt School: नीलगिरी के पेड़ों के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर हैं नौनिहाल, यह रही वजह

MP Mohan Cabinet: विदेश दौरे से वापस आने के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

MP Dhan Kharidi: मध्य प्रदेश में आज से 1200 धान उपार्जन केंद्रों पर धान की खरीदी शुरू, जानिए क्या है MSP?

Tags :
burhanpur city newsburhanpur local newsBurhanpur patwariBurhanpur readerBurhanpur TehsildarMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article