मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Burhanpur Weapon Factory: पुष्पा फिल्म की तर्ज पर पुलिस ने किया अवैध हथियारों का भंडाफोड़, मजदूर बनकर पहुंची थी टीम

Burhanpur Weapon Factory: बुरहानपुर के खकनार थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में अवैध हथियारों की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
07:34 PM Dec 25, 2024 IST | MP First

Burhanpur Weapon Factory: बुरहानपुर। जिले के खकनार थाना पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अवैध हथियारों की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस ने पुष्पा 2 फ़िल्म की तर्ज पर अवैध हथियार बनाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। हथियारों के गढ़ के पाचौरी गांव में ने दबिश देकर 8 पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल बनाने के 5 सांचे सहित बड़ी मात्रा में जखीरा बरामद किया।

कार्रवाई से मचा हड़कंप

जैसे ही पुलिस ने दबिश दी वैसे ही लोगों में हड़कंप (Burhanpur Weapon Factory) मच गया। आरोपी इधर से उधर भागने लगे। पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी, लिहाजा इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को मौके से धर दबोचा। इसमें एक नाबालिग लड़का शामिल है। बता दें कि खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने फिल्मी अंदाज में एक पिकअप गाड़ी में 22 पुलिसकर्मियों को मजदूर बनाकर ले गए थे। इस दौरान खुद थाना प्रभारी भी गाड़ी में बैठकर पहुंचे।

मजदूर बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी

मजदूर बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई कर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने पिस्टल बनाने वाली फैक्ट्री को भी बंद कराया। एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर खकनार पुलिस कार्रवाई करने पहुंची। पाचौरी गांव में दबिश दी गई, जहां झोपड़ी दिखाई दी। जब झोपड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। पिस्टल बनाते समय तीन आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में फरारी काट रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मौके से 8 अवैध पिस्टल, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 सांचे सहित पिस्टल बनाने कि सामग्री मिली। इसकी कीमत 2 लाख 6 हजार 750 रूपए आंकी गई।

यह भी पढ़ें:

Atal Bihari Vajpayee: अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा कि ग्वालियर में लोगों ने बनवा दिया उनका मंदिर, यहां के लड्डू थे काफी पसंद

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: राजनीति के भीष्म पितामह, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

Tags :
Burhanpur NewsBurhanpur Weapon FactoryCrime Newsillegal weapons bustedIllegal weapons confiscatedillegal weapons factoryKhaknar police stationNews Updatepolicemen took action by posing as laborersthree accused arrestedTop NewsTrending NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article