मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

International Skating Championship: बुरहानपुर के समर्थ ने स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड पदक, सांसद ने किया सम्मान

International Skating Championship: बुरहानपुर। बीते दिनों थाईलैंड में एंडोरेंस इंटरनेशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई।
09:02 PM Oct 24, 2024 IST | MP First

International Skating Championship: बुरहानपुर। बीते दिनों थाईलैंड में एंडोरेंस इंटरनेशनल स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बुरहानपुर निवासी समर्थ बुंदेला ने 20 सेकंड की रेस में स्वर्ण पदक, 5 मिनट और 15 मिनट की रेस में दो कांस्य पदक जीते। इस उपलब्धि से देश-विदेश में बुरहानपुर का सम्मान बढ़ा है। समर्थ बुंदेला के विजेता बनने की जानकारी जैसे ही खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को मिली तो उन्होंने युवा खिलाड़ी समर्थ बुंदेला को अपने कार्यालय बुलाकर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

समर्थ ने जीता लोगों का दिल

उन्होंने समर्थ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांसद ने कहा कि समर्थ ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण व कांस्य पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। यह पूरे निमाड़ सहित देश के लिए खुशी की बात है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि समर्थ ने इस उपलब्धि को चंद मिनटों में अपना नाम किया। यह हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है। इससे पहले भी समर्थ बुंदेला ने चीन, इटली, बेल्जियम और हांगकांग में देश का प्रतिनिधित्व किया है। यहां भी वह स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

पिता के मार्गदर्शन में आगे बढ़े समर्थ

हाल ही में समर्थ ने चौथा स्वर्ण पदक जीतकर बुरहानपुर का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं समर्थ को एशियन गेम्स के लिए भी चयनित किया गया। समर्थ ने पिता राजेश बुंदेला से सीखकर अपने हुनर का लोहा मनवाया। उनके पिता पेशे से कोच हैं। वह कई खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हैं। उनके कार्यकाल में कई खिलाड़ियों ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

Tags :
Burhanpur Newsinternational Skating championshipMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSamarth BundelaSamarth won gold medalskating championshipSports newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article