मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bus Accident in Khajuraho:खजुराहो में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक, फिर मची चीख पुकार

Bus Accident in Khajuraho खजुराहो:  मध्य प्रदेश के खजुराहो में भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई है। खजुराहो झांसी नेशनल हाईवे पर बागेश्वर धाम के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर (Truck collides with bus in Khajuraho)...
08:30 AM Oct 28, 2024 IST | Gaurav Mishra

Bus Accident in Khajuraho खजुराहो:  मध्य प्रदेश के खजुराहो में भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई है। खजुराहो झांसी नेशनल हाईवे पर बागेश्वर धाम के पास बस और ट्रक की जोरदार टक्कर (Truck collides with bus in Khajuraho) से हो गई। हादसे में एक सवारी की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे।

खजुराहो में भीषड़ सड़क हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस रीवा से झांसी की ओर जा रही थी, तभी बस में अचानक डिवाइडर को लांघते हुए ट्रक जा घुसा। ट्रक की टक्कर से बस (Bus Accident in Khajuraho) खाई में जा गिरी। इस बस में करीब 40 लोग सवार थे। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई है और करीब 20 लोग घायल (Several passengers injured) हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक का पहिया फटने के चलते हादसा हुआ।

ट्रक का पहिया फटने से हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, रीवा से सतना-पन्ना-छतरपुर होते हुए झांसी की ओर जा रही संध्या ट्रेवल्स की बस देर रात करीब 1 बजे बागेश्वर धाम तिगड्ढे के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, छतरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अचानक से फट गया, जिसके चलते ट्रक डिवाइडर को लांघते हुए छतरपुर की ओर जा रही बस से भिड़ गया। ट्रक की टक्कर से बस खाई में गिर गई। इस हादसे में बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बमीठा पुलिस ने फौरन घायलों को जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं अभी कह पाना मुश्किल है।

क्या बोले SDOP?

खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "मैं गश्त पर जा रहा था, तभी रास्ते में 2 लोगों ने चिल्ला कर बताया कि रीवा ग्वालियर MP 35 p 0273 वीडियो कोच बस पलट गई है। एक तेज रफ्तार ट्राला का टायर फट गया और वह बस से टकरा गया, जिसके चलते बस खाई में गिर गई। मैंने, एंबुलेंस, कंट्रोल रूम और थाना प्रभारी को सूचित किया मैंने और ड्राइवर ने और अन्य 2 लोगों की मदद से बस में सवार सभी 20 घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी कितने लोग मरे हैं, इसकी पुष्टि नहीं हैं।"

आधी रात को दर्दनाक हादसा

जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर रोशन द्विवेदी ने कहा, "आधी रात को एक बस पलट जाने से एंबुलेंस और NHAI की 1033 एंबुलेंस से 20 से 25 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। जिनमें से चार लोगों की हालत बेहद गंभीर थी। इनमें तीन  लोगों को प्राथमिक इलाज देकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, एक बच्चे को मृत अवस्था में लाया गया था।"

हादसे में एक की मौत

बताया जा रहा है कि, भिंड के रहने वाले मृतक समर पिता दिनेश राठौर अपने पिता के साथ बस की पीछे की सीट पर बैठा था। बस नीचे गिरने के साथ ही उसकी मौत हो गई थी। वहीं, पन्ना निवासी व्यक्ति ने बताया, मैं बस से पन्ना से झांसी जा रहा था। अचानक एक ट्रक का टायर फट गया और वो सीधे बस से टकरा गया। ट्रक से टक्कर के बाद बस खाई में गिर गई।  बस में लगभग 40 लोग सवार थे। इसमें एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पीछे बैठा था और टक्कर की वजह से कांच टूटते ही बाहर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Rape Victim Dies: दुष्कर्म पीड़िता शिक्षिका ने सल्फास खाया, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Tikamgarh Untouchability News: आज भी इस गांव में छुआछूत और जात-पात का जहर है बरकरार, पानी के लिए जात के हिसाब से बंटे हैं कुएं

Tags :
Accident in KhajurahoAccident near bageshwar DhamBaba Bageshwar dhamBageshwar Dham NewsBus Accident in KhajurahoRoad Accident in KhajurahoSeveral passengers injuredTruck collides with busTruck collides with bus in Khajurahoखजुराहो में एक्सीडेंटखजुराहो में सड़क हादसाबस ट्रक में टक्करबाब बागेश्वर धाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article