मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bus Accident News: भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलटी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

Bus Accident News: भिंड। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार मुसाफिरों की चीख-पुकार मच गई।
09:10 PM Jan 27, 2025 IST | Pushpendra

Bus Accident News: भिंड। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार मुसाफिरों की चीख-पुकार मच गई। बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस फोर्स सहित गोहद चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेंद सेंगर पहुंच चुके हैं। यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

क्रेन की मदद से यात्रियों को निकाला जा रहा है

बता दें कि घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई है। दो क्रेनों की मदद से बसों में फंसे मुसाफिरों को बाहर निकाला जा रहा है। बसों को क्रेन की सहायता से सही कंडीशन में लाया जा रहा है। करीब 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और उससे घायलों को इलाज के लिए (Bus Accident News) अस्पताल भिजवाया जा रहा है। मामला भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के हरगोविंद पुरा के पास का है। जहां भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही सेवा सूत्र की बस अनियंत्रित होकर पलटी।

गंभीर घायल ग्वालियर रेफर

बस में एक दर्जन सवारी घायल बताई जा रही है। घायलों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया (Bus Accident News) गया। करीब 6 घायल यात्रियों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। साथ ही छह यात्रियों का गोहद अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले पर नजरें बनाए हुए हैं।

(भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: उत्तराखंड में आज से ‘समान नागरिक संहिता’ लागू, बदल गए ये नियम

ये भी पढ़ें: Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मेगा रैली, जानिए आखिर क्या है सियासी मायने?

Tags :
Accident NewsBhind NewsBus Accident NewsGohad Chauraha Police StationGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsrescue operationRoad AccidentSeva Sutra bus overturnedsix passengers injuredTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article