मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bus Accident Vidisha: ओवरटेक करने के चक्कर में बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, मुसाफिरों की निकली चीख

Bus Accident Vidisha: भोपाल से विदिशा आ रही एक सवारी बस का नागपिपरिया के पास ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
03:15 PM Dec 11, 2024 IST | MP First

Bus Accident Vidisha: विदिशा। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल से विदिशा आ रही एक सवारी बस का नागपिपरिया के पास ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 27 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उपचार जारी है।

बस की ट्रस से हुई भिड़ंत

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसडीएम क्षितिज शर्मा के मुताबिक, इस हादसे में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई। गमीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। एक मुसाफिर के मुताबिक हादसा ओवरटेक के चक्कर में हुआ। अचानक ट्रक सामने आ गया और टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद सभी सवारियों की चीख निकल गई।

घबरा गए यात्री

यात्री बेजा बाई का कहना है कि हादसे के बाद हम सभी घबरा गए थे। मुझे मुंह पर चोट आई है। कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। वहीं, बस में सवार राजेश जैन का कहना है कि मैं अपने गांव से विदिशा आ रहा था। तभी बस हादसे का शिकार हो गई। यह बहुत डरावना अनुभव था। फिलहाल सभी मुसाफिर सुरक्षित हैं और हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Rural Livelihood Mission: ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक का घोटाला पड़ा भारी, कलेक्टर ने सेवा की समाप्त

ये भी पढ़ें: Gwalior Ration Scam: राशन की दुकानों से गरीबों के हक पर डांका, करोड़ों की हेराफेरी का अब होगा हिसाब-किताब!

Tags :
Accident due to overtakingBus Accident Vidishabus and truck collidedbus collisionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspassenger injuredRoad AccidentVidisha newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article