Road Accident In Shivpuri : ड्राइवर को नींद की झपकी आई, बस ट्रक से टकराई, 12 लोग घायल
Road Accident In Shivpuri : शिवपुरी। शिवपुरी जिले के दिनारा थाना इलाके में एक बस ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। इनमें 6 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। जिसे क्रेन की मदद से निकालकर घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
झांसी से पिछोर जा रही थी बस
लोगों के मुताबिक बस झांसी से पिछोर जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। शिवपुरी के दिनारा क्षेत्र में सिकंदरा आरटीओ वैरियर के पास आते ही बस आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा ट्रक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में बैठे यात्री घायल हो गए।
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
घायलों के मुताबिक चालक को बार-बार नींद की झपकी आ रही थी। सिकंदरा आरटीओ वैरियर के पास चालक की आंख लगी, तो बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। इनमें 6 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्रेन की मदद से ट्रक से अलग की गई बस
हादसे की सूचना पर दिनारा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मगर बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से घायलों को बस से निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग करवाया। तब जाकर घायलों को बाहर निकाला जा सका।
फरार ड्राइवर की तलाश जारी
इस घटना में अरुण रजक निवासी पिछोर, राजा भैया निवासी नया अमोला, रीता निवासी मथनपुरा झांसी, बीरानी लोधी नया खेड़ा भौती, अशोक लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर, अशोक लोधी निवासी ग्राम नाद पिछोर गंभीर घायल हुए हैं। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Guna Road Accident : एमपी के गुना में दो अलग अलग हादसों में 3 लोगों की मौत, 6 लोग घायल
यह भी पढ़ें : Bank Buildings Not Safe In Gwalior : ग्वालियर में बैंक बिल्डिंग्स की सुरक्षा पर क्यों उठे सवाल ? 19 बैंकों को नोटिस