मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

4 People Died In Road Accident Bhopal : भोपाल के पास सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, बाइक की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी बस

4 People Died In Road Accident Bhopal : सीहोर। मध्यप्रदेश में भोपाल के पास एक सड़क दुर्घटना में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा बस और बाइक में भिड़ंत...
09:26 PM Jun 12, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

4 People Died In Road Accident Bhopal : सीहोर। मध्यप्रदेश में भोपाल के पास एक सड़क दुर्घटना में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा बस और बाइक में भिड़ंत होने की वजह से हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

बाइक भिड़ने से अनियंत्रित होकर पलटी बस !

पुलिस के मुताबिक एक बस भोपाल से बकतरा की तरफ जा रही थी। इस बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। बस कुछ किलोमीटर दूर बुधनी के शाहगंज थाना इलाके में आने वाले परसवाड़ा गांव के पास पहुंची थी। तभी सामने से दो बाइक सवार बस से आकर भिड़ गए।

4 की मौत, 6 लोग गंभीर घायल

बस से बाइक की भिड़ंत होने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। वहीं 12 से ज्यादा लोग इस घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रैफर किया गया है। जबकि बाकी घायलों को बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार दिया गया।

शाम 6.30 बजे के करीब हुआ हादसा

भोपाल- बकतरा रोड पर शाम 6.30 बजे के करीब यह हादसा हुआ। हालांकि हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि सामने से आ रहीं दो बाइक तेजी से बस से टकराईं। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि हादसे के कारणों का सटीक खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढें : Fire in Pesticide Factory: विदिशा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

यह भी पढें : Water Crisis in MP: भिंड में दूषित पानी पीने से 50 लोग बीमार, शाहडोल में लोगों का प्रदर्शन

Tags :
4 People Died In Road Accident BhopalBhopal NewsLatest NewsMP newsNews UpdateSihor news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article