मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Butterfly Survey: कान्हा में चार दिवसीय तितली सर्वेक्षण का आयोजन

Butterfly Survey: बालाघाट। कान्हा टाइगर रिजर्व में जैव विविधता से परिपूर्ण संरक्षित वनक्षेत्र है। कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत तितलियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से तितली...
09:57 PM Oct 16, 2024 IST | Ashok Giri

Butterfly Survey: बालाघाट। कान्हा टाइगर रिजर्व में जैव विविधता से परिपूर्ण संरक्षित वनक्षेत्र है। कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत तितलियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से तितली सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य तितली प्रजातियों की गणना करना है। इस तरह के सर्वेक्षण से तितली के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करना है एवं उनका अध्ययन करना है।

कई स्वयंसेवक लेंगे हिस्सा

इसी कड़ी में कान्हा टाइगर रिजर्व में तितली सर्वेक्षण दिनांक 17 से 20 अक्टूबर तक कान्हा प्रबंधन एवं स्वंयसेवकों के सहयोग से तृतीय तितली सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ आज ईको-सेन्टर खटिया में एस.के. सिंह, भा.व.से. क्षेत्र संचालक, कान्हा टाइगर रिजर्व के द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर किया गया। उन्हें तितली सर्वेक्षण में ली जाने वाली सावधानियों से अवगत भी कराया गया। तितली सर्वेक्षण में 11 राज्यों के लगभग 80 स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इनमें महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक एवं तमिलनाडू इत्यादि राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है।

विभिन्न तितलियों की प्रजातियों पर रिपोर्ट

कार्यक्रम का संचालन उप संचालक पुनीत गोयल (कोर), उप संचालक, सुश्री अमिता, के.बी. (बफर) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सहायक संचालक एवं परिक्षेत्र अधिकारियों का विशेष रूप से सहयोग होगा। प्रतिभागियों को कोर, बफर एवं फेन परिक्षेत्रों के 40 केम्पों का चयन कर तितली सर्वेक्षण हेतु भेजा जाएगा।

 

प्रतिभागियों के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व के वनरक्षक एवं अन्य स्टाफ भी सर्वेक्षण का कार्य करेगें। सर्वेक्षण का समापन 20 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें समस्त प्रतिभागियों द्वारा देखे गये तितलियों की जानकारी का संकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। समस्त तितली सर्वेक्षण की रिपोर्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से संकलित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Nepal Love Marriage: फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान, विदेश से दुल्हनिया ब्याह लाया बैतूल का योगेश

यह भी पढ़ें: Chhatarpur News: हनुमान जी की मूर्ति लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पुजारी, हनुमान जी की जमीन नहीं छोड़ रहे दबंग

Tags :
Balaghat NewsButterfly SurveyButterfly Survey NewsEnvironment NewsKanha Tiger ReserveMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMany Species of Butterfliesmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNature Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article