Cabinet Meeting Bhopal: कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी

Cabinet Meeting Bhopal: भोपाल। आज प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने केबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। मीटिंग में प्रदेश के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में विकास कामों को लेकर सीएम...
cabinet meeting bhopal  कैबिनेट की बैठक हुई खत्म  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी

Cabinet Meeting Bhopal: भोपाल। आज प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने केबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई। मीटिंग में प्रदेश के विकास पर ज्यादा फोकस किया गया। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में विकास कामों को लेकर सीएम ने अधिकारियों और मंत्रियों से गहन चर्चा की। इस चर्चा में सीएम मोहन यादव ने विंध्य को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रीवा में एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया। इससे विंध्य को प्रदेश के अन्य जिलों की तरह विकास की पटरी पर लाया जा सके।

सेवा ही स्वच्छता अभियान की बात

इस चर्चा में पीएम मोदी के जन्मदिन को स्वभाव, स्वच्छता और संस्कार के स्लोगन के साथ मनाए जाने की बात कही गई। 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान चलेगा। इस अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। इस अभियान के तहत सफाई मित्रों की परिवारों की चिंता की जाएगी। ब्लैक स्पॉट को पूरी तरीके से समाप्त किया जाएगा और वहां पर पार्क बनाए जाएंगे। इससे सीनियर सिटीजन के बैठने के लिए बैठक व्यवस्था होगी। सीएम ने मीटिंग में सोयाबीन के लिए बड़ा फैसला लिया। सोयाबीन की एमएसपी 4800 करने के लिए केंद्र से राज्य सरकार मांग करेगी। इससे किसानों को अधिक मजबूती मिलेगी।

मीटिंग में हुए अहम निर्णय

इसके अलावा पुनर्गठन आयोग के लिए प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया गया। जनसंख्या और सीमांकन सुनिश्चित के लिए मंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करें, ऐसा निर्देश दिया गया है। वहीं, उज्जैन में शिप्रा नदी के सोर्स स्थान को साफ रखने के लिए 14 करोड़ की लागत से सिलारखेडी में जल क्षमता को बढ़ाया जाएगा। डोमर खेड़ी जलाशय को लेकर किसानों की पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है। इसके लिए जलाशय में 150 करोड़ रूपए की लागत से 2,940 हेक्टेयर की सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई। साथ ही भारतमाला परियोजना के तहत पीथमपुर में 1,011 करोड़ रूपए की लागत से लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। सागर में 1100 बेड का अस्पताल बनेगा जिसे जिला अस्पताल से भी जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Parisiman Aayog: एमपी में बदलेगा जिलों का नक्शा, कांग्रेस ने जताया विरोध

ये भी पढ़ें: Jabalpur Books Instructions: सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य, जान लें कलेक्टर के ये जरूरी निर्देश

Tags :

.