मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cabinet Meeting Damoh: दमोह के सिग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, तीन मंत्रियों ने लिया तैयारी का जायजा

Cabinet Meeting Damoh: दमोह। जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के सिग्रामपुर में 5 अक्टूबर को मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है। इसका जायजा लेने के लिए आज कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, राज्यमंत्री लखन पटेल...
06:52 PM Oct 03, 2024 IST | Vivek Sen

Cabinet Meeting Damoh: दमोह। जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के सिग्रामपुर में 5 अक्टूबर को मोहन कैबिनेट की बैठक आयोजित होने वाली है। इसका जायजा लेने के लिए आज कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, राज्यमंत्री लखन पटेल सहित कलेक्टर और जिले के आला अधिकारी पहुंचे। सिग्रामपुर में आयोजित होने वाली बैठक में प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं।

तीन जगह पर बने हैलीपैड

कैबिनेट बैठक के लिए भारी-भरकम इंतजाम के बीच कैबिनेट के सभी मंत्री और उनके प्रमुख सचिव दमोह पहुंचेंगे। यहां पर तीन स्थानों पर हेलीपैड (Cabinet Meeting Damoh) बनाए गए हैं। इसमें जबेरा, गुवरा और सैलवाड़ा शामिल है। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दमोह जिले को लेकर कई सौगाते बैठक के दौरान दी जा सकती हैं। राज्यमंत्री लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि मुख्य रूप से सीता नगर हवाई पट्टी को लेकर एक बड़ा ऐलान हो सकता है। दमोह में एयर टैक्सी की शुरुआत भी की जा सकती है। वीरांगना रानी दुर्गावती की 501 वीं जयंती पर यह कैबिनेट बैठक दमोह में आयोजित होगी।

लाड़ली बहना की किस्त होगी जारी

इस दौरान सभा का आयोजन भी होगा। इसमें लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी की जाएगी और स्व-सहायता समूह का सम्मेलन भी आयोजित होगा। महिलाओं के प्रति सरकार का रूख स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि सीएम के इस दौरे से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। वहीं, विपक्ष भी बड़ी बेसब्री से इंतजार में है कि अब सरकार पर किस तरह का तंज कसा जाए। फिलहाल, सुरक्षा के लिहाज से भी सारी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Balaji Surya Mandir Mihona: इस मंदिर के कुंड का पानी दूर करता है सभी चर्म रोग, 5 रविवार जाने से होती है हर मान्यता पूरी

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Tags :
Cabinet Meeting DamohCabinet Minister Prahlad PatelDamoh Newsdamoh news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMinister of State Dharmendra Singh LodhiMinister of State Lakhan PatelMohan cabinet meeting in Sigrampurmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Politics newsPolitics newsSigrampur newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article