मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Babulal Mewara Audio Viral: रामनिवास रावत को लेकर विजयपुर भाजपा प्रत्याशी रहे बाबूलाल मेवरा की कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल

Babulal Mewara Audio Viral: आगामी विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) में यह तय है की बीजेपी की ओर से टिकट मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को मिलेगा। रावत यहां से कई बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव...
03:11 PM Aug 03, 2024 IST | Akash Tiwari

Babulal Mewara Audio Viral: आगामी विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) में यह तय है की बीजेपी की ओर से टिकट मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को मिलेगा। रावत यहां से कई बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। जो भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मेवरा (Babulal Mewara) विजयपुर विधानसभा चुनाव में थे, उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए मध्य प्रदेश फर्स्ट ने उनसे बातचीत की है। मेवाड़ा ने बातचीत में रावत के लिए कुछ साफ तौर पर तो नहीं कहा, लेकिन एक दबी हुई टीस उनकी बातों में नजर आई है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

सवाल: आगे अगर रावत को टिकट मिलता तो किस प्रकार का मामला देख रहे हैं?

जवाब: पार्टी का फैसला है, वह तो पार्टी ने अगर टिकट दे दिया है तो बहुत अच्छी बात है। तैयारी उनके नाम पर ही हो रही है। पार्टी ने मेरे संघर्ष के लिए मुझे चार-पांच बार टिकट दे दिया, राज्य में वन विकास मंत्री बना दिया और उपाध्यक्ष बनाया। पार्टी ने बहुत कुछ किया मेरे लिए।

सवाल: आपको विश्वास है कि रावत भाजपा के टिकट पर विजयपुर जीत पाएंगे?

जवाब: हमें तो लगता है हालांकि, हम अपील कर रहे हैं जनता से कि आप बीजेपी को जीताओ। हमारा आकलन कहता है कि भाजपा जीतेगी।

सवाल: आपके हिसाब से रावत को मंत्री पद मिलना चाहिए था?

जवाब: जिन्होंने दिया है वह जाने। मैं तो कुछ नहीं जानता कि मंत्री पद दिया जाना चाहिए था या नहीं।

सवाल: आगे जब उपचुनाव में प्रचार होगा तो आपकी भागीदारी कैसे रहेगी?

जवाब: मैं प्रचार में सक्रिय भागीदार रहूंगा, मैं पार्टी से कोई अपेक्षा नहीं रखता। भाजपा में एक आदत है। मैं भाजपा में जनसंघ से आया हूं, हमें एक घूंटी पिलाई गई थी कि कुछ मांगना नहीं है अपने आप मिलेगा। मांगने का अपने यहां कोई चलन नहीं है, अधिकार नहीं है। दे देंगे तो ठीक है नहीं देंगे तो मत दो।

सवाल: बीच में आपकी आवा जाहि रही बसपा-कांग्रेस में?

जवाब: 2018 में मुझे कहा गया था की टिकट आपको मिलेगा, तैयारी करो। तो मैं तैयारी करने लगा, लेकिन फिर टिकट नहीं दिया तो मेरी नाराज़गी जाहिर थी।

सवाल: इस विधानसभा चुनाव में भी आपको टिकट मिला था, आप यह भी तो उम्मीद लेकर चल रहे हैं कि 2028 विधानसभा चुनाव में आपको टिकट मिलेगा?

जवाब: देखिए 2028 में मेरी उम्र 84- 85 साल हो जाएगी। तब मैं कोई उम्मीद नहीं रखता कि मुझे टिकट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 

MP News: आगरा एक्सप्रेसवे से ग्वालियर जुड़ेगा दिल्ली और नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Burhanpur News: हाई कोर्ट ने शाहजहां की बहू की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड के मालिकाना हक को नकारा

Indore News: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के कपड़े उतरवाए, परिजनों ने पुलिस में लिखाई FIR

Tags :
Babulal MewaraBabulal Mewara call recordingcall recording viralMadhya Pradesh BJPmadhya pradesh Congressmadhya pradesh politicsRamniwas Rawatकॉल रिकॉर्डिंग वायरलबाबूलाल मेवराबाबूलाल मेवरा कॉल रिकॉर्डिंगमध्य प्रदेश कांग्रेसमध्य प्रदेश की राजनीतिमध्य प्रदेश भाजपारामनिवास रावत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article