Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

Cat Show Competition: आमतौर पर आपने एक या दो नस्ल की बिल्लियां ही देखी होंगी। भोपाल में 20 से भी ज्यादा नस्ल की बिल्लियों का कैट शो कॉम्पिटिशन किया गया।
cat show competition  बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां  कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक  भोपाल में यह चौथा कैट शो

Cat Show Competition: भोपाल। आमतौर पर आपने एक या दो नस्ल की बिल्लियां ही देखी होंगी लेकिन भोपाल में 20 से भी ज्यादा नस्ल की बिल्लियों का कैट शो कॉम्पिटिशन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के अलावा कई दूसरे राज्यों से भी पार्टिशिपेंट अपनी बिल्लियां लेकर भोपाल पहुंचे। इस प्रतियोगिता में 10 हजार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक कीमत की बिल्लियों को लाया गया।

ऐसी बिल्लियां नहीं देखी होंगी कभी

भोपाल की फिजा खान अपनी बंगाल कैट डायमंड को लेकर पहुंची। उन्होंने बताया कि यह कैट की टॉप ब्रीड होती है और इसकी खासियत इसकी स्किन होती है, जो पैंथर की तरह दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि मैं अभी तक 16 शो जीत चुकी हूं। मैं मुंबई, हैदराबाद, कोल्हापुर कैट शो कर चुकी हूं। भोपाल का यह मेरा चौथा शो है। वे बताती हैं कि पिछले 9 सालों से मैं बिल्लियां पाल रही हूं और इनके पास 14 अलग-अलग ब्रीड की कैट हैं। वे बताती हैं कि बिल्लियों की बहुत केयर करनी पड़ती है। खासतौर से इनकी ग्रूमिंग और देखरेख छोटे बच्चों की तरह करनी पड़ती है। इनकी डाइट का खास ख्याल रखना पडता है। इन्हें समय-समय पर मल्टीविटामिन भी देनी पड़ती है। इस ब्रीड की कैट की कीमत डेढ़ लाख से शुरू होती है और 10 लाख रूपए तक पहुंचती है।

करनी होती है काफी देखभाल

भोपाल जैद मिर्जा साइबेरियन क्लासिक लॉग हेयर ब्रीड के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। वे बताते हैं कि इस ब्रीड की कैट की खासियत यह होती है कि इनकी लंबाई काफी बड़ी होती है और इनके बाल बहुत बड़े होते हैं। इनका मैंटेनेंस काफी महंगा होता है। समय-समय पर इनकी डिवार्मिंग करानी पड़ती है और विटामिन देने पड़ते हैं। यह कैट बहुत फ्रेंडली होती है। वे बताते हैं कि 2022-23 में यह कैट सेकंड नंबर पा चुकी है। अहमदाबाद से पठान मोहम्मद खान आमतौर पर यूनाइटेड स्टेट में पाई जाने वाली एडल्ट मेन बेल कैट लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। वे बताते हैं कि वह चौथे कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने आए हैं। पिछले कॉम्पिटीशन में वे प्राइज जीत चुके हैं। वे कहते हैं कि इसके बाद दो और कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने वाले हैं।

Cat Show Competition

देश भर में होते हैं कैट शो

फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया कि यह भोपाल में 2019, 2022 और 2023 के बाद चौथा कैट शो है। देश भर में करीबन 50 कैट शो हो चुके हैं। इस कैट शो में देश भर से 20 नस्ल की करीबन 300 कैट ने हिस्सा लिया। इसमें क्लासिक लांग्स हेयर, बंगाल कैट, मेन कून, ब्रिटिश शॉर्ट हेयर, एग्जॉटिक शॉट कैट, साइबेरियन कैट, सियामीज, ओरिवो आदि कैट शामिल हैं। कॉम्पिटीशन में कैट की बॉडी स्ट्रेक्चर, ग्रूमिंग को देखते हुए उन्हें अवार्ड दिया जाता है।

यह भी देखें: Jai Vilas Palace: महामहिम उपराष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी ने जय विलास महल का किया दीदार

यह भी देखें: MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल

Tags :

.