मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Khajuraho Airport: राज्य के टॉप क्लास खजुराहो एयरपोर्ट पर गोवंश की भीड़, ऑथोरिटी स्टाफ की नाकामी से बिगड़े हालात

Khajuraho Airport: खजुराहो। आमतौर पर किसी भी एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़, वाहनों की कतारें और फ्लाईट के लिए तैयार हवाई जहाज दिखाई देते हैं। लेकिन खजुराहो एयरपोर्ट कुछ अलग है। यहां दी गई तस्वीर में आप गायों को खजुराहो...
01:38 PM Sep 02, 2024 IST | Gaurav Mishra

Khajuraho Airport: खजुराहो। आमतौर पर किसी भी एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़, वाहनों की कतारें और फ्लाईट के लिए तैयार हवाई जहाज दिखाई देते हैं। लेकिन खजुराहो एयरपोर्ट कुछ अलग है। यहां दी गई तस्वीर में आप गायों को खजुराहो एयरपोर्ट पर बैठे देख सकते हैं। जी हां, नेशनल हाईवे और मुहल्लों में गायों को आपने रोड़ पर बैठे देखा होगा परन्तु यह तस्वीर किसी रोड़ या हाइवे की नही बल्कि खजुराहो एयरपोर्ट की है। आपको बता दें कि सर्वे में इस एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) को प्रदेश में पहला और देश में दसवां स्थान सर्वे में प्राप्त हुआ है। ऐसे में इन तस्वीरों को देखकर ही आप खजुराहो एयरपोर्ट की चाक चौबंद व्यवस्थाओं का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं।

एयरपोर्ट के बाहर से लेकर अंदर तक, हर जगह हैं मवेशी

देश विदेश में पहचान रखने वाली पर्यटन नगरी खजुराहो के अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट में गोवंश डेरा डाले रहते हैं। न केवल एयरपोर्ट के बाहर बल्कि एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर, एअरपोर्ट प्रांगण में, एअरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के गेट के आसपास सभी जगह दर्जनों मवेशी बेठे दिखाई देते हैं। यह नाकामी अथॉरिटी के स्टाफ की है।

गौशालाओं पर करोडो़ं खर्च, फिर भी नतीजा जीरो

एक तरफ तो गोवंश हाईवे पर न बैठे, इसके लिए सरकार ने करोड़ों रुपए गौशालाओं पर खर्च किए हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य के टॉप क्लास एयरपोर्ट पर गायों का बैठा होना सरकार की नीतियों में खामी को दर्शाता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ-साथ सरकार की भी है। यहां यह भी देखने वाली बात है कि जब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों यहां बैठे मवेशियों को देखते होंगे तो उनकी नजर मे मौजूदा सरकार और खजुराहो की क्या छवि बनती होगी।

यह भी पढ़ें:

Ghost village in Khajuraho: भूतों के डर से खाली हो गया पूरा गांव, ग्रामीणों ने बताई अलग ही कहानी

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

अजब MP का गजब गांव, यहां आज भी Good Morning नहीं, नमो-नम: से होती है दिन की शुरुआत, हर कोई करता है संस्कृत में बात

Tags :
Khajuraho airportKhajuraho City Newskhajuraho local newsKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article