मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cattle sick Jabalpur: अलसी की फसल खाने से 14 मवेशियों की मौत, 9 बीमार, ग्रामीणों में आक्रोश, कलेक्टर के निर्देश पर जांच शुरू

Cattle sick Jabalpur: जबलपुर। मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुंडम ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक खेत में अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत और 9 मवेशियों के गंभीर बीमार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया। खेत में...
08:09 PM Mar 18, 2025 IST | Pushpendra

Cattle sick Jabalpur: जबलपुर। मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुंडम ब्लॉक के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक खेत में अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत और 9 मवेशियों के गंभीर बीमार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया। खेत में एक साथ दर्जनों पशुओं को मृत और कई पशुओं को बीमार देखकर किसानों में हड़कंप मच गया।

अलसी खाने मवेशियों की मौत

खेत में दर्जनों पशुओं के मृत पड़े होने और बीमार पशुओं की जानकारी तत्काल कुडंम पुलिस और तहसीलदार के जरिए कलेक्टर दीपक सक्सेना को दी गई। कलेक्टर ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पशु विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा है। जहां विटनरी डाॅक्टरों की टीम ने बीमार मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया। मृत पुशओं का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को भी पत्र भेजकर मृत मवेशी मालिकों को सहायता राशि दिलवाने का भरोसा किसानों को दिलाया है।

मवेशियों की मौत से किसानों में आक्रोश

प्रारंभिक पूछताछ में ग्रामीण किसानों ने बताया कि गांव के बाहर कुछ खेत में अलसी की फसल लगी हुई थी, जो कि कट गई है। लेकिन, अलसी के कुछ बीच खेत में रह गए थे, जो बारिश होने के बाद जमीन में फिर से फसल के रूप में हो गए और अलसी के कुछ फूल निकल आए है। जिन्हें खाने से मवेशियों की मौत और कई पशु बीमार हो गए है। कुछ ग्रामीण किसानों को आशंका है कि इस घटना के पीछे कीटनाशकों का असर हो सकता है। किसान मानते हैं कि फसल पर छिड़के गए कीटनाशकों के अवशेष भी मवेशियों के लिए जहरीले साबित होते हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।

वहीं एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि एक साथ बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत गंभीर और चिंताजनक घटना है। लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में घटना के आने के बाद कुंडम थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए। ग्रामीण, किसानों, पशु मालिकों और संबंधित खेत मालिक के बयान दर्ज कर जल्द रिपोर्ट दें। पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Senior IPS Officer Death: मध्य प्रदेश के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, CM मोहन समेत इन्होंने जताया दुख

MP Railway Station: एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले ISO सर्टिफिकेट, विदेश को भी देते हैं मात

Tags :
Additional SP Suryakant Sharmaanger among farmersCattle sick Jabalpurcollector Deepak Saxenadeath of 14 cattledeath of dozens of animals in the fieldJabalpur newsKudam policeLinseed cropMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstoday newsTop NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कुंडम ब्लॉकमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article