मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cattle Smuggler Arrested: मवेशियों से भरे दो ट्रक पकड़ाए, तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

Cattle Smuggler Arrested: शहडोल । मवेशियों से लोड दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त करते हुए तस्करी में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
06:18 PM Dec 26, 2024 IST | MP First

Cattle Smuggler Arrested: शहडोल । मवेशियों से लोड दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त करते हुए तस्करी में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही मवेशी वाहन की पायलटिंग करने वाली कार को भी जब्त करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई जिले के सोहागपुर थाना द्वारा की गई। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

जब्त ट्रक से मवेशियों को नीचे उतरवाया

दो ट्रकों में लोड कुल 48 नग मवेशियों को मुक्त कराया गया। डीएसपी ट्राफिक के नेतृत्त्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सोहागपुर थाना के हाइवे पर देर रात डीएसपी ट्राफिक द्वारा सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, बीती रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बुढार की ओर से दो ट्रकों में मवेशी लोड होकर गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर थाना के समीप हाइवे पर वाहनों की जांच की।

नहीं मिले वैध दस्तावेज

चालकों से मवेशियों के परिवहन से सम्बन्धित वैध दस्तावेज की मांग की गई। इस पर चालकों ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक आने से पूर्व इनकी पायलटिंग में लगी एक अल्टो कार भी जब्त की गई, जिसमें दो लोग सवार थे। इस प्रकार ट्रक व कार में सवार कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रकों में से एक ट्रक मवेशी विजय राहोगढ़ तथा दूसरे ट्रक में लोड मवेशी सतना ले जाया जाना था। उक्त मवेशी अनूपपुर जिले के कोतमा, लहसुई एवं लफदा से लोड किए थे।

लम्बे समय से चल रही पशु तस्करी

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक लम्बे समय से मवेशियों से लोड वाहन पार हो रहे थे। लेकिन, इनके खिलाफ कोई ठोस एक्शन आज तक नहीं किया गया था। जिले का देवलोंद, केशवाही आदि क्षेत्र पशु तस्करी का गढ़ माना जाता है। यहां काफी लंबे समय से पशु तस्करी हो रही है। अब बीते कुछ दिनों से मवेशी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया। इसी के तहत बीती रात मुखबिर की सूचना पर यह एक्शन लिया गया। इसमें यातायात उप पुलिस अधीक्षक मुकेश दीक्षित के अलावा सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, आरक्षक संजय उपाध्याय, पवन परमार तथा पायलट डाबी का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: Chanderi Heritage Circuit: चंदेरी में अब लगेगा पर्यटकों का जमावड़ा, चंदेरी हेरिटेज सर्किट के रूप में होगा विकसित

ये भी पढ़ें: MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :
Animal SmugglerAnimal SmugglingCattle Smuggler ArrestedCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePolice freed 48 cattleShahdol NewsSohagpur Police StationTop NewsTwo trucks full of cattleViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article