NCL सिंगरौली के बड़े अधिकारियों के घर CBI की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला?
CBI raid in NCL Singrauli सिंगरौली: सिंगरौली जिले में स्थित भारत सरकार की प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम कंपनी एनसीएल (NCL) में रविवार की सुबह जबलपुर CBI टीम की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की टीम ने एनसीएल के अधिकारियों समेत ठेकेदार के यहां छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीती 1.30 बजे से शुरू हुई थी जो रविवार को शाम 4 बजे तक चली। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
एनसीएल के सबसे बड़े सप्लायर रवि कुमार के घर से सीबीआई ने 1.5 करोड़ रुपए नकद बरामद किए। इसके अलावा सीएमडी बी साइराम के पीए सूबदार ओझा के निवास से लगभग 3 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। इसके अलावा करोड़ों के सोने और चांदी के जेवरात भी टीम ने बरामद किए हैं।
सिंगरौली में CBI की रेड
बता दें कि, 16 अगस्त से 15 नवंबर तक एनसीएल सतर्कता जागरूकता अभियान मना रहा है। इसी बीच सीबीआई की टीम ने एनसीएल सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास एवं ऑफिस समेत सुरक्षा विभाग में पदस्थ बी के सिंह के यहां बड़े पैमाने पर छापेमारी (CBI raid in NCL Singrauli) की है। सीबीआई की टीम पूछताछ में जुटी है।
#BreakingNews: सिंगरौली में NCL के अधिकारियों पर CBI का छापा
रविवार को सीबीआई टीम ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के अधिकारियों और ठेकेदारों के यहां छापेमारी की। सीबीआई की टीम को जानकारी मिली थी कि एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारी बाहर भेजी जा रही है। सूत्रों की मानें… pic.twitter.com/imGyFn8WEw
— MP First (@MPfirstofficial) August 18, 2024
एनसीएल के अधिकारियों पर सीबीआई का शिकंजा!
इसके अलावा जयंत स्थित सप्लायर रवि सिंह के यहां भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार एनसीएल सीएमडी के यहां से कुछ जानकारी भेजे जाने की बात पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल इन सभी जगहों पर सीबीआई की टीम छानबीन में जुटी है। गौर रहे कि एनसीएल में सीएमडी का पद एक बड़े अधिकारी का होता है। ऐसे में जब सीएमडी का पीए अगर इतना भ्रष्ट है तो इससे अंदाजा लगा लगाया जा सकता है कि पूरे तंत्र में किस स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा होगा।
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action in Indore: तहसीलदार पर गोली चलाना पड़ा भारी, कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर
ये भी पढ़ें: Hospitals registration cancelled: CMHO ने 31 नर्सिंग होम और अस्पतालों के पंजीयन किए निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट