Celebrated Birthday Firing: बंदूक से काटा केक फिर कट्टे से फायरिंग कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Celebrated Birthday Firing: ग्वालियर। शहर में जन्मदिन मनाने के दौरान कट्टे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन युवकों में से एक युवक के द्वारा...
celebrated birthday firing  बंदूक से काटा केक फिर कट्टे से फायरिंग कर मनाया जश्न  वीडियो वायरल

Celebrated Birthday Firing: ग्वालियर। शहर में जन्मदिन मनाने के दौरान कट्टे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन युवकों में से एक युवक के द्वारा बंदूक से केक भी काटा गया।

जश्न के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन

ग्वालियर चंबल में कोई भी जश्न मनाने के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस तरह का एक और वीडियो सामने आया, जहां जन्मदिन मनाने के दौरान खुलेआम फायरिंग की जा रही है। जन्मदिन के दौरान बंदूक से केक भी काटा गया। कट्टों से गोलियां भी चलाई गई। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में बंदूक लिए है। और दूसरा हाथ में कट्टा लेकर दनादन गोलियां चला रहा है। यह वीडियो ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर इलाके का बताया जा रहा है।

Celebrated Birthday Firing

वीडिया हुआ वायरल

यहां पर जो वीडियो फायरिंग का सामने आया है और जिस युवक के द्वारा फायरिंग की गई, वह युवक अपने चेहरे को मफलर से ढका हुआ है। इसके अलावा वीडियो में और भी युवक दिखाई दे रहे हैं। इनके द्वारा बोनट पर रखकर बंदूक से केक काटा उसके बाद दे दनादन (Celebrated Birthday Firing) फायरिंग कर दी। फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर इस मामले की पड़ताल की जाएगी। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कही जा रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान

Tags :

.