मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Celebrated Birthday Firing: बंदूक से काटा केक फिर कट्टे से फायरिंग कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Celebrated Birthday Firing: ग्वालियर। शहर में जन्मदिन मनाने के दौरान कट्टे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन युवकों में से एक युवक के द्वारा...
03:52 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Celebrated Birthday Firing: ग्वालियर। शहर में जन्मदिन मनाने के दौरान कट्टे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन युवकों में से एक युवक के द्वारा बंदूक से केक भी काटा गया।

जश्न के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन

ग्वालियर चंबल में कोई भी जश्न मनाने के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस तरह का एक और वीडियो सामने आया, जहां जन्मदिन मनाने के दौरान खुलेआम फायरिंग की जा रही है। जन्मदिन के दौरान बंदूक से केक भी काटा गया। कट्टों से गोलियां भी चलाई गई। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में बंदूक लिए है। और दूसरा हाथ में कट्टा लेकर दनादन गोलियां चला रहा है। यह वीडियो ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर इलाके का बताया जा रहा है।

वीडिया हुआ वायरल

यहां पर जो वीडियो फायरिंग का सामने आया है और जिस युवक के द्वारा फायरिंग की गई, वह युवक अपने चेहरे को मफलर से ढका हुआ है। इसके अलावा वीडियो में और भी युवक दिखाई दे रहे हैं। इनके द्वारा बोनट पर रखकर बंदूक से केक काटा उसके बाद दे दनादन (Celebrated Birthday Firing) फायरिंग कर दी। फायरिंग के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर इस मामले की पड़ताल की जाएगी। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कही जा रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान

Tags :
Celebrated Birthday FiringCrime Newscutting cake with gunfiring during birthday celebrationGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMaharajpur Police Stationmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssocial mediaTop NewsTrending NewsViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article