Karwa Chauth 2024: सेंट्रल जेल में भी महिलाओं ने मनाई करवा चौथ, जेल प्रशासन ने ऐसे की व्यवस्था

Karwa Chauth 2024: इंदौर। देशभर में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर महिलाएं अत्यधिक उत्साहित हैं। वे करवा चौथ का व्रत रखकर अलग-अलग तरह से स्थानीय रीति रिवाजों का पालन करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना कर...
karwa chauth 2024  सेंट्रल जेल में भी महिलाओं ने मनाई करवा चौथ  जेल प्रशासन ने ऐसे की व्यवस्था

Karwa Chauth 2024: इंदौर। देशभर में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर महिलाएं अत्यधिक उत्साहित हैं। वे करवा चौथ का व्रत रखकर अलग-अलग तरह से स्थानीय रीति रिवाजों का पालन करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही हैं। इसी कड़ी में जेल के अंदर बंद महिलाओं के द्वारा भी करवा चौथ का व्रत रखा गया। इसके चलते जेल प्रबंधन ने दिन में जेल के अंदर ही बंद पति-पत्नी की सामान्य मुलाकात करवाई। इसी मुलाकात के दौरान पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए पूजा भी की।

सेंट्रल जेल में करवाई गई बंदी पति-पत्नियों की मुलाकात

मध्य प्रदेश में इंदौर के सेंट्रल जेल में भी करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) के पर्व को देखते हुए जेल के अंदर बंद महिला और पुरुष बंदी जो आपस में पति-पत्नी हैं, उनकी एक सामान्य मुलाकात जेल के अंदर करवाई गई है। प्रशासन की सूचना के अनुसार इंदौर की सेंट्रल जेल में 14 ऐसे बंदी हैं जो आपस में पति-पत्नी हैं और महिलाएं करवा चौथ के अवसर पर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही हैं। जब इस बात की जानकारी सेंट्रल जेल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने सामान्य तौर पर ऐसी महिलाओं और पुरुषों की जेल परिसर के अंदर ही मुलाकात करवाई और महिलाओं ने भी अपने पति को जेल के अंदर देखकर सबसे पहले उनकी पूजा की और उसके बाद उनका आशीर्वाद लिया।

Karwa Chauth 2024 in Indore Central Jail

जेल प्रशासन ने उपलब्ध करवाया व्रत से संबंधित सामान

इस दौरान जेल प्रबंधन ने महिलाओं को व्रत से संबंधित सामान (जिसमें करवा आदि अन्य सभी सामान शामिल है) भी उपलब्ध करवाया। इसके बाद पुरुषों ने भी अपनी पत्नियों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया। बता दें कि जेल गाइड लाइन के तहत रात में स्त्री-पुरुषों की एक-दूसरे से मुलाकात नहीं करवाई जा सकती थी, इसीलिए जेल प्रबंधन ने दिन में ही महिलाओं को अपने पति से मिलवाया। महिलाएं अपने पतियों के द्वारा जो एक गिलास पानी और मिठाई का टुकड़ा दिया गया है, उसे रात में चांद के दर्शन करने के बाद ग्रहण कर अपना उपवास खोलेंगी। कैदियों की भावनाओं को देखते हुए करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) पर जेल प्रबंधन ने इस तरह का नवाचार पहली बार किया है। इसी वजह से सेंट्रल जेल सुर्खियों में बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Electric Bus in Indore: इंदौर में पहली बार चलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, ट्रैफिक और पॉल्यूशन से भी मिलेगा छुटकारा

MP Bhopal Jail News: अब जेल के कैदी बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, भोपाल के सेंट्रल जेल से होगी शुरुआत

MP By Election: बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट, नाम ने सभी को चौंकाया

Tags :

.