मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

CGST Raid: रीवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के कार्यालय में सीजीएसटी की रेड

CGST Raid: रीवा। शहर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के कार्यालय में सीजीएसटी की रेड पड़ने से हड़कंप मच गया। उनके सहयोगी मौके पर इकट्ठे होने लगे।
12:24 PM Feb 07, 2025 IST | Pushpendra

CGST Raid: रीवा। शहर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के कार्यालय में सीजीएसटी की रेड पड़ी। जबलपुर आठ सदस्यीय केंद्रीय जीएसटी की टीम देर रात राजेंद्र शर्मा के रीवा स्थित शिल्पी कंस्ट्रक्शन कार्यालय में पहुंची। जहां बंद कमरे में पूरी रात उनसे पूछताछ की गई। रेड की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। कांग्रेस के कई नेता एकजुट होने लगे।

सीजीएसटी की रेड

गुरुवार रात 9:00 बजे सीजीएसटी टीम के द्वारा छापेमार की कार्रवाई की गई। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दस्तावेज खागले जा रहे हैं, अभी तक पूरी कार्रवाई के संबंध में टीम के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। यह मामला जीएसटी से जुड़ा बताया जा रहा है। टीम के द्वारा रात भर कार्रवाई उनके दफ्तर में लगातार जारी रही।

यह हैं राजेंद्र शर्मा

शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालन राजेंद्र शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। जो इस कंपनी के डायरेक्टर भी हैं। पूर्व में दो बार रीवा विधानसभा सीट से राजेंद्र शर्मा कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राजेंद्र शर्मा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से रीवा सीट से चुनाव हार गए थे। एक बार कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी भी रह चुके हैं। बिल्डर और ठेकेदार राजेंद्र शर्मा की रीवा में शिल्पी प्रोजेक्ट के नाम से 4 कॉलोनी और बिल्डिंग भी हैं।

(रीवा से लवकुश पांडे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Narcotic Injections Seized: पुलिस शिकंजे में नशे के 4 सौदागर, 1300 नग नशीले इंजेक्शन सहित 4 मोबाइल, 2 दुपहिया वाहन जप्त

यह भी पढ़ें: Gwalior Suicide Case: ग्वालियर किले से 9वीं की छात्रा ने कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
CGST RaidCGST raid in officeCongress district presidentengineer Rajendra SharmaLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical Newsraid on Congress leaderRewa NewsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article