Chanderi Eco Retreat: एमपी में शुरू हुआ चंदेरी इको रिट्रीट, लोक कला और रोमांच का मिलेगा जबरदस्त अनुभव
Chanderi Eco Retreat: अशोकनगर। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सुप्रसिद्ध पर्यटल स्थल एवं जिले के हृदय क्षेत्र चंदेरी में चंदेरी ईको रिट्रीट एंड फेस्ट का शुभारंभ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की एएमडी विदिशा मुखर्जी द्वारा किया गया। राज्य के इस ऐतिहासिक नगर चंदेरी में एडवेंचर के रोमांच और लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लग्ज़री ग्लैपिंग अनुभव देने के लिए 'चंदेरी इको रिट्रीट’ की शुरुआत 18 दिसंबर से की गई है।
'चंदेरी इको रिट्रीट’ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी चंदेरी को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का एक प्रयास है। यह रिट्रीट पर्यटकों और आगंतुकों को चंदेरी की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों से अवगत कराएगा। इससे न केवल स्थानीय शिल्पकारों और व्यवसायों को रोजगार और लाभ मिलेगा, बल्कि चंदेरी भी देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
‘स्त्री’ सेल्फी पॉइन्ट से ले सकेंगे सेल्फी
'चंदेरी इको रिट्रीट’ के दूसरे संस्करण के दौरान चंदेरी की लोकप्रिय फिल्म लोकेशंस से पर्यटकों को जोड़ने के लिये स्त्री सेल्फी पॉइन्ट बनाने की पहल की गई है। ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री के दोनों पार्ट की शूटिंग वाले लोकेशन्स पर जाकर पर्यटक सेल्फी लें सकेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कला पर आधारित आर्ट और क्राफ्ट बाजार, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिए फूड फेस्टिवल, लोक कला व सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही रोमांचक और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है।
टेंट सिटी में रुकने का भी ले सकेंगे अनुभव
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन अशोकनगर एवं सनसेट डेजर्ट कैंप के सहयोग से ऑल सीज़न टेंट सिटी स्थापित की गई है। यहां पर्यटक लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव ले सकेंगे। चंदेरी के इतिहास को करीब से जानने के लिए “हेरिटेज वॉक” का भी आयोजन किया गया है जो शहर के प्राचीन किलों, महलों और मस्जिदों की अद्भुत कहानियों को जीवंत बनाएगा। इसके साथ ही “Chanderi Eco Retreat” के दौरान एक इन-हाउस हॉस्पिटेलिटी टीम भी मौजूद रहेगी, जो मेहमानों को चंदेरी भ्रमण में मदद और मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" से खरीद सकेंगे चंदेरी साड़ी
चंदेरी इको रिट्रीट (Chanderi Eco Retreat) के दौरान पर्यटकों को देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" का भ्रमण करने का मौका मिलेगा। विश्वप्रसिद्ध चंदेरी साड़ी को परंपरागत रूप से बनाए जाने के लिए प्राणपुर गांव विशेष पहचान रखता है। यहां पर्यटक न सिर्फ चंदेरी साड़ी खरीद सकते है बल्कि साड़ी बनते हुए भी देख सकते हैं। साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित हैंडलूम कैफे के आकर्षक इंटीरियर और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराने एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित प्राणपुर में ‘क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज’’ का विकास किया गया है।
यह भी पढ़ें:
Supplementary Budget MP: अनुपूरक बजट में रहा गहमा-गहमी का माहौल, अपनों ही उठाए सरकार पर सवाल
MP Pratap Sarangi: संसद परिसर में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, बोले- राहुल गांधी ने दिया धक्का