Chanderi Heritage Circuit: चंदेरी में अब लगेगा पर्यटकों का जमावड़ा, चंदेरी हेरिटेज सर्किट के रूप में होगा विकसित
Chanderi Heritage Circuit अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी में अब आने वाले दिनों में पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। यहां का पर्यटन कारोबारियों की चांदी होने वाली है। बड़े इंतजार के बाद अब प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के साथ हेरिटेज सर्किट के रूप में विकसित होने वाला है। बुधवार, 25 दिसंबर को खजुराहो दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदेरी को हेरिटेज सर्किट के रूप में जोड़ने की घोषणा की। खजुराहो केन बेतवा लिंक परियोजना (Khajuraho Ken Betwa Link Project) के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खजुराहो, ग्वालियर, ओरछा, चंदेरी एवं मांडू को हेरिटेज सर्किट के रूप में कनेक्ट किया जा रहा है।
चंदेरी के पर्यटन क्षेत्र अब लगेंगे विकास के पंख
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई घोषणा के बाद चंदेरी के पर्यटन विकास में अब पंख लग जाएंगे। दरअसल काफी दिनों से चंदेरी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की कवायद चल रही थी, लेकिन चंदेरी अभी तक पर्यटन क्षेत्र घोषित नहीं हो सका है। ऐसे में हेरिटेज सर्किट में जुड़ते ही चंदेरी में पर्यटन विकास की नई-नई संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी। देश भर से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो जाएगा।
चंदेरी पर बॉलीवुड की भी नजर
बता दें कि, बॉलीवुड एवं पर्यटकों की आकर्षण का केंद्र चंदेरी पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनती नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों से यहां पर कई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी शूटिंग हो चुकी है। यहां ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहरों के साथ संपन्न नगरी है। साथ ही चंदेरी अपनी प्राकृतिक सौंदर्य एवं मनमोहक वातावरण के लिए चंदेरी की विश्व प्रसिद्ध साड़ियों के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है। संभावना जताई जा रही है कि अब पीएम की इस घोषणा (Chanderi Heritage Circuit) के बाद चंदेरी विश्व पटल पर पर्यटन केंद्र के रूप में तेजी से विकसित भी हो सकेगा।
CM मोहन यादव भी कर चुके हैं घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी 26 अगस्त 2024 को चंदेरी में चंदेरी को पर्यटन के तीर्थ के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की थी। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि अब तक शासन द्वारा चंदेरी को विधिवत पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। अब प्रधानमंत्री के द्वारा घोषणा किए जाने पर चंदेरी के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।