मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cyber Fraud In Jabalpur : शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 37 लाख रुपए की ठगी

Cyber Fraud In Jabalpur जबलपुर। एमपी में साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला जबलपुर का है जहां ठगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े सैतीस लाख रुपए ठग...
09:14 AM Jun 24, 2024 IST | Ranjan Ravi

Cyber Fraud In Jabalpur जबलपुर। एमपी में साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला जबलपुर का है जहां ठगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े सैतीस लाख रुपए ठग लिए।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल जबलपुर में साइबर ठगों ने एक युवक को झांस में लेकर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। झांसा देने वालों में एक लड़की भी शामिल है। मामला जबलपुर के ग्वारी घाट थाना क्षेत्र की है जहां राजेंद्र प्रजापति नाम के युवक ने थाने में साढ़े 37 लाख रुपए की ठगी कि शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने बताया है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने के नाम पर एक युवक और युवती ने मिलकर झांसे में लिया और उससे साढ़े 37 लाख रुपए ठग लिए। अब पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे लिया झांसे में ?

पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती कुछ साल पहले सागर और दीपिका से हुई थी। उन दोनों ने बताया था कि वे डीमैट अकाउंट खुलवाने का काम करते हैं। दीपिका ने पहले राजेन्द्र प्रजापति को भरोसे में लिया और फिर शेयर मार्केट में पैसा लगाने का झांसा दिया। अपने नए दोस्तों पर भरोसा कर राजेन्द्र प्रजापति शेयर मार्केट में पैसा लगाता गया। जब उसने साढ़े सैंतीस लाख रुपए हड़प लिए तो अब राजेन्द्र से बातचीत बंद कर दी। जब पीड़ित युवक ने पता किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उसे पता चला कि शास्त्री ठाकुर नाम के एक ठग के अकाउंट में सारे पैसे जमा कराए गए थे। अब पैसे मांगने पर उन लोगों ने पहले आनाकानी की और अब उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

कैसे बचें ऐसे ठगों से ?

बहरहाल पुलिस ने जबलपुर के ग्वारी घाट थाना में ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने ऐसे ठगों से बचने के कुछ जरूरी उपाय भी बताए हैं। पुलिस साइबर सेल ने बताया है कि हमेशा ही अनजान नंबरों से से दूरी बनाए रखें। अनजान वॉट्सऐप और विडियो कॉल से बचें । कभी भी अनजान लिंक को क्लिक नहीं करें। इसके साथ ही शेयर बाजार और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर झांसा देने वालों से बचें। पुलिस ने राय दी है कि सोशल मीडिया के वीडियो पर लाइक कर पैसा कमाने केचक्कर से बचें। सबसे जरूरी बात है कि कभी भी किसी को बैंक खाते, पिन कोड और ओटीपी के बारे में जानकारी साझा न करें।

यह भी पढ़ें : Dhar Unique Tradition: धार में अनोखी परंपरा, इंद्रदेव को मेहरबान करने के लिए युवक को गधे पर बैठाकर घुमाया

यह भी पढ़ें : Shahdol News MP : प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु रह गए हैरान, गायब थे भगवान

Tags :
Jabalpur Cyber CrimeJabalpur Cyber PoliceJabalpur newsMadhya Pradesh Latest News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article