Cheater Lover Arrested: पहले प्रेम जाल में फसाकर बनाए जिस्मानी संबंध, शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव, आरोपी फरदीन गिरफ्तार

Cheater Lover Arrested: जबलपुर में एक छात्र ने छात्रा के साथ बलात्कार किया और उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
cheater lover arrested  पहले प्रेम जाल में फसाकर बनाए जिस्मानी संबंध  शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव  आरोपी फरदीन गिरफ्तार

Cheater Lover Arrested: जबलपुर। शहर के श्रीराम इंजीनिरिंग कॉलेज कैम्पस की तीसरी मंजिल में बीटेक छात्रा के साथ सहपाठी छात्र द्वारा बलात्कार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। अब श्रीराम कालेज के ही बीटेक छात्र द्वारा ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज की 17 वर्षीय बीटेक छात्रा के साथ बलात्कार और धर्मांतरण के दबाव का मामला सामने आया। नाबालिग छात्रा का आरोप है कि आरोपी छात्र ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ बलात्कार किया और अब धर्मांतरण का दबाव बना रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र को रेप सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार

नाबालिग पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 13 साल की उम्र में मैहर के जिस स्कूल में वह पढ़ाई कर रही थी, उसी स्कूल में फरदीन खान भी पढ़ाई करता था। साल 2022 में फरदीन मैहर से जबलपुर आकर श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक की पढ़ाई करने लगा। साल 2023 में छात्रा ने भी ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक में दाखिला ले लिया। दोनों के कॉलेज भले ही अलग थे लेकिन स्कूल के दौरान की दोस्ती कॉलेज तक आते-आते प्रेम में बदल गई। इस दौरान फरदीन ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार जिस्मानी संबंध बनाए।

शादी का झांसा देकर रेप फिर धर्मांतरण का दबाव

पीड़ित छात्रा के साथ आरोपी फरदीन ने जबलपुर में कई बार दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने शादी की बात की तो फरदीन ने दो टूक कह दिया कि शादी के लिए उसे धर्मांतरण करना होगा। युवती ने धर्म बदलने से इंकार किया तो फरदीन ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे पीड़िता ने घर पहुंचकर फरदीन द्वारा किए गए कृत्य की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा ने माता-पिता के साथ माढ़ोताल थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।

बलात्कारी इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के मुताबिक, पीड़िता छात्रा और आरोपी छात्र के बीच स्कूल टाइम की दोस्ती है, जो कॉलेज तक चलती रही। दोनों का मिलना जारी रहा और इस दौरान उनके बीच संबंध बनते रहे। पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी छात्र फरदीन ने उससे प्यार और शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। अब जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी इंजीनियरिंग छात्र फरदीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरदीन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

Tags :

.