मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

छतरपुर में शहजाद की हवेली जमींदोज करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोहन सरकार को दी ये चेतावनी

Chhatarpur Bulldozer Action Politics भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर में शहजाद अली के घर पर बुलडोजर एक्शन (Stone pelting on police station) पर राजनीति तेज हो गई है। एक ओर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार पर हमलावर...
09:49 AM Aug 25, 2024 IST | Amit Jha

Chhatarpur Bulldozer Action Politics भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर में शहजाद अली के घर पर बुलडोजर एक्शन (Stone pelting on police station) पर राजनीति तेज हो गई है। एक ओर इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार पर हमलावर है। वहीं, इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने शहजाद अली के घर पर बुलडोजर एक्शन को असंवैधानिक बताते हुए इसका विरोध किया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने बुलडोजर एक्शन पर जताया विरोध

वहीं, इस पूरा मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया X पर वीडियो (Chhatarpur Bulldozer Action Politics) साझा करते हुए लिखा है, " 21 अगस्त के दिन जो वाक्या छतरपुर, मध्य प्रदेश में हुआ मैं इसकी मजम्मत करता हूं, जिस तरह सरकार ने हाजी शहजाद अली के घर को demolish कर दिया हम इसकी मजम्मत करते हैं, सरकारें चलती हैं तो Rule of Law से चलती हैं Rule of Mob के जरिए नहीं।"

ओवैसी ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी

इसके साथ ही वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) ने कहा है  "बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज आपके पास सत्ता है, लेकिन कल जब आपके पास सत्ता नहीं रहेगी तो ऐसे में जो सरकार आएगी वो सरकार क्या आपके जिम्मेदारों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई करेगी। यह तरीका असंवैधानिक है। ये मसला कोर्ट में जाएगा और पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से इंसाफ होगा। आप किसी गरीब का घर तोड़ रहे हैं। हम इसकी मजम्मत करते हैं। वक्त आएगा जब आपकी भी हुकूमतों का डिमोलेशन होगा।"

CM के समर्थन में नूरानी मस्जिद के इमाम 

पुलिस पर पथराव करने के मामले में आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई का नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद जुमाउद्दीन ने बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के एक संत रामगिरी महाराज ने इस्लाम को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके विरोध में शहजाद अली और आजाद अली अपने साथ सैकड़ों मुस्लिम के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे। थाने पहुंचते ही उन्होंने भीड़ को भड़का (Chhatarpur Bulldozer Action Politics) कर कोतवाली पर पथराव करवा दिया। इस हिंसा में थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसके बाद इस मामले को लेकर करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि शहजाद अली का घर अवैध तरीके से बना था।

ये भी पढ़ें: Shahzad Ali Bungalow: पथराव के लिए जुटाई थी सैकड़ों की भीड़ तो सरकार ने शहजाद के 'सपनों का घर' बुलडोजर से ढहा दिया

ये भी पढ़ें: MP News - "Mohan Sarkar की पुलिस ने कांग्रेस नेता को सिखाया ऐसा सबक, जो जिंदगी भर रहेगा याद"

ये भी पढ़ें: Chhatarpur News: छतरपुर पत्थरबाजी में आरोपी का वीडियो आया सामने, कहा- मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया

Tags :
AIMIMAsaduddin OwaisiBhopal Newsbhopal news in hindiBJPChhatarpur bulldozer actionChhatarpur Bulldozer Action PoliticsChhatarpur Newschhatarpur news in hindiMP BJP governmentMP Mohan GovernmentMP PoliticsRule of LawRule of MobStone pelting on police station

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article