Chhatarpur City News: बागेश्वर धाम के आस-पास अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट, राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते नहीं हुई कार्रवाई

Chhatarpur City News: छतरपुर। जिला आबकारी विभाग की टीम ने बागेश्वार धाम के आस-पास अवैध मदिरा विक्रय करने वाले मदिरा तस्कर पर कार्यवाही करते हुए छापा मारा। छापे के दौरान खेत में बने मकान में छिपाई गई अवैध शराब भी...
chhatarpur city news  बागेश्वर धाम के आस पास अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट  राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते नहीं हुई कार्रवाई

Chhatarpur City News: छतरपुर। जिला आबकारी विभाग की टीम ने बागेश्वार धाम के आस-पास अवैध मदिरा विक्रय करने वाले मदिरा तस्कर पर कार्यवाही करते हुए छापा मारा। छापे के दौरान खेत में बने मकान में छिपाई गई अवैध शराब भी पकड़ी। इस दौरान आबकारी टीम के साथ आरोपी ने मारपीट भी की है जिसकी सूचना मिलने पर बमीठा पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई।

खेत में छिपाई गई थी अवैध शराब

अब तक मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में गढ़ा के पास ग्राम सदना में अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी अभिषेक तिवारी पिता कौशल तिवारी, निवासी ग्राम सदना के कब्जे से 37.9 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई।

Chhatarpur City News

आरोपी को म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संबंधित आरोपी ग्राम सदना स्थित अपने खेत से अवैध मदिरा विक्रय करता है। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 18 हजार रूपए है। अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

आबकारी टीम के साथ की मारपीट

अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट होने की खबर (Chhatarpur City News) भी सामने आई है। बमीठा क्षेत्र के ग्राम सदना में कुख्यात अपराधी ब्रजेश तिवारी ने शराब पकड़ने के लिए आई आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट की है। मौके पर बने वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी मारपीट करने वाले के भाई से बोल रही है कि तुम्हारे भाई ने हमारे साथ मारपीट की है, और हम भी मेडिकल करवा सकते हैं लेकिन नही करवा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग की सूचना पर बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप होने की वजह से कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Tags :

.