Chhatarpur City News: दिवाली नृत्य के दौरान लगा धक्का तो दांतों से काट डाली युवक की नाक

एक युवक की दिवाली नृत्य के दौरान महज धक्का लगने के विवाद को लेकर साथ के युवकों ने उसकी नाक काट दी।
chhatarpur city news  दिवाली नृत्य के दौरान लगा धक्का तो दांतों से काट डाली युवक की नाक

Chhatarpur City News: छतरपुर। यूं तो दीपावली से देवउठनी ग्यारस तक बुंदेलखंड में दिवारी मोनिया नृत्य की धूम रहती है। गांव-गांव जाकर दिवाली नृत्य की टोलियां मनिया नृत्य का प्रदर्शन करती हैं। लेकिन कई बार इस दौरान विवाद और झगडे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के डबकोई व्याटा गांव से सामने आया है।

यहां महोबिया निवासी एक युवक की दिवाली नृत्य के दौरान महज धक्का लगने के विवाद (Chhatarpur City News) को लेकर साथ के युवकों ने नाक काट दी। युवकों ने न केवल उसकी नाक काटी वरन उसके भाई को भी लठ मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों भाइयों को घायल अवस्था में छतरपुर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

धक्का लगने से शुरू हुआ विवाद, यह है पूरा मामला

नककटी हालत में अपने भाई रामगोपाल रजक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे टीकमगढ़ जिले के महोबिया थाना कुडीला के निवासी रामचरण रजक ने बताया कि डबकोई व्याटा गांव में दिवाली नृत्य हो रहा था। तभी उसके भाई रामगोपाल रजक का धक्का दिवाली नृत्य कर रहे गांव के ही इंद्रपाल रजक व जयपाल रजक को लग गया। उस समय वे दोनों भाई शराब के नशे में थे जिसके बाद उन्होंने रामगोपाल रजक की नाक को ही काट डाला।

Chhatarpur City News

रामचरण रजक ने बताया कि उसके भाई रामगोपाल की नाक पूरी तरह से कट गई है और जब वह बीच-बचाव करने पहुंचा तो रामचरण के सिर पर भी लाठी मार दी। दोनों घायलों को ईसानगर से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उन्हें भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।

उपचार कर रहे डॉक्टर और छतरपुर एसपी ने दी जानकारी

घायल व्यक्ति की हालत के बारे में बताते हुए डॉक्टर ने कहा कि एक युवक की नाक कटी हुई है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है, अभी उसकी मेडिकल जांच कर उपचार किया जा रहा है। इस पूरे मामले पर बोलते हुए छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि दिवाली नृत्य के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था, दोनों पक्षों को चोट आई हैं। एक पक्ष की एक व्यक्ति की नाक काटी गई है। दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला (Chhatarpur City News) दर्ज हुआ है। पुलिस जांच के बाद विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

Guna Rape Case: गुना में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा

Tags :

.