मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhatarpur City News: महिला ने 5 पतियों को धमकाकर किया ब्लैकमेल, छठा पति खुद को बचाने के लिए पहुंचा पुलिस की शरण में, जानें सच!

Chhatarpur City News: छतरपुर। आपने फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में भी सामने आया है। यहां पर फूलचंद कुशवाहा...
11:40 AM Sep 28, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Chhatarpur City News: छतरपुर। आपने फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में भी सामने आया है। यहां पर फूलचंद कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन दिया कि उसकी पत्नी अब तक कई शादियां कर चुकी हैं। उसके मुझसे पहले के 5 पति हैं, सभी पर उसने केस किया हुआ है। फूलचंद ने पत्नी पर ब्लैकमेल करने और झूठे केस (Chhatarpur City News) में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। लेकिन अब उसकी पत्नी भी खुलकर सामने आई और पति की सारी पोल खोल दी।

यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चौंकाने वाले मामले में पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत (Chhatarpur City News) दी है। पति ने एसपी ऑफिस में चल रही जनसुनवाई में आवेदन करते हुए बताया कि उसकी पत्नी उसे अत्यधिक प्रताड़ित करती है और यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह आत्महत्या कर लेगा। उसने अधिकारियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि मुझे मेरी पत्नी से बचा लो। वह बार बार झूठी शिकायत करके मुझे प्रताडित करती है। यदि इसी तरह उसकी पत्नी की प्रताडना चलती रहेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा। यह गुहार है, छतरपुर के उस पति की जिसे शादी के दस साल बाद पता चला कि उसकी पत्नी के पहले पांच पति और थे जिन्हें वह ब्लैकमेल करके छोड़ चुकी है।

पुलिस ने धारा 420 में दर्ज किया मामला

फरियादी की इस शिकायत पर महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी विनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 ओर 420 में मुकदमा कायम हो गया। महिला थाने में मामला दर्ज होने के बाद उक्त महिला अपने पति के खिलाफ ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और IPC की धारा 377 में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास करती रही। हालांकि पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।

पत्नी ने भी लिखाई पति के खिलाफ शिकायत

अब इस मामले ने फिर करवट बदली और महिला ने कोतवाली थाने में फूल चंद के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर कराई है। इस शिकायत में पत्नी ने पति पर अवैध वसूली की मांग या रंगदारी करने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। पत्नी ने उस पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है जिसे लेकर आज फूल चंद फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा।

मामले में आया नया मोड़

पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में जाकर कंप्लेन की थी कि उसके पांच पति हैं और वह मुझे उनसे पिटवाना चाहती है। लेकिन अब इस मामले में पत्नी भी पति के खिलाफ सामने आ गई है। पत्नी ने पति फूलचंद पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उसका पति उसे चार महीने से परेशान कर रहा है। थाने में उसके पति के कई मामले चल रहे हैं। वह शराब का कारोबार करता है, जिसे मना करने पर पति ने मुझे प्रताड़ित करना स्टार्ट कर दिया। पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बाथरूम में कैमरे लगाकर वीडियो बनाए और ब्लैकमेल करके प्रताड़ित किया। पीड़िता ने कहा कि उसकी पांच शादी नहीं हुई हैं, उसका पति झूठ बोलकर उसे परेशान करना चाहता है। अब इसके बाद मामला बिलकुल उलट गया है।

पति ने कहा, पत्नी का पुरुष मित्र दे रहा है उसका साथ

फूलचंद कुशवाहा ने अपनी पत्नी विनीता उर्फ सलमा के विरुद्ध पहले से ही SP और डीआईजी कार्यालय में आवेदन दे रखे थे कि वह उसके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा दर्ज कर सकती है। फरियादी ने अपने आवेदन में कहा था कि उसकी पत्नी के इन आपराधिक कृत्यों में उसका पुरुष मित्र सलमान खान साथ दे रहा है। फूलचंद ने पुलिस अधिकारियों से खुद को पत्नी द्वारा दायर किए गए झूठे मामलों में बचाने की अपील की।

एसपी ने कहा, जांच के बाद करेंगे उचित कार्यवाही

फूलचंद कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छतरपुर एसपी ने उसे आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी। एसपी ने कहा है कि जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी के आश्वासन दिए जाने से फूलचंद को आस बनी है परंतु उसका कहना है कि अगर मेरी पत्नी मुझे ऐसे ही प्रताड़ित करती रही तो एक दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा। एसपी ने इस मामले पर बोलते हुए बताया कि पति-पत्नी दोनों ने कोतवाली थाने मे शिकायत दी है। दोनों की जांच करने के बाद कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Chhindwara Crime News: कलयुगी शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्राओं को आपत्तिजनक फिल्म दिखाने के लगे आरोप

Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

MP Govt School News: सरकारी स्कूल में अध्यापकों के बीच चले जूते-चप्पल, शिक्षिकाओं ने कहा, वॉशरूम जाते समय टीचर छिपकर बनाते हैं वीडियो

Tags :
Chhatarpur City NewsChhatarpur Crime NewsChhatarpur fraud newsChhatarpur local newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article